स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने हाल ही में बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कॉन्स्टेबल के 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। Constable GD के कुल 54,953 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन 17 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और यह 17 सितंबर 2018 को समाप्त हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन भर्तियों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। पहले होगा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)। परीक्षा की तिथि और समय एसएससी अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा। परीक्षा 100 अंकों की होगी और प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। जनरल इंटेलिजेंस एंड लॉजिक, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्राथमिक गणित और अंग्रेजी/ हिंदी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
सभी प्रश्न मल्टिपल चॉइस टाइप होंगे। प्रश्न 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के आधर पर तैयार होंगे। लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार PET/ PST के लिए चुने जाएंगे। PET यानी फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट और PST यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट। PET पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 5Km की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 1.6 Kms की दौड़ साढ़े आठ मिनट में पूरी करनी होगी। PST क्वॉलिफाई करने के लिए पुरुष उम्मीदवार का कद 170cms और महिला उम्मीदवार का कद 157cms होना चाहिए। पुरुष उम्मीदवार का सीने का माप बिना फुलाए 80cms और फुलाने के बाद 85 होना चाहिए है। सीने का माप सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए होगा। इसके अलावा मेडिकल एग्जाम भी होगा।
BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA और SSF में कुल 54,953 पदों पर भर्ती की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें SSC ने इन पदों के लिए आवेदन 28 जुलाई को स्थगित कर दिए हैं। वेबसाइट पर बड़ी तादाद में उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे जिसके कारण वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ गई और आवेदन रोकने पड़े। दोबारा आवेदन 17 अगस्त से शुरू हुए। आवेदन करने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट ssc.nic.in पर। होम पेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर और समय शाम 5 बजे तक का है।