कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। इस सरकारी नौकरी 2025 की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, जानें हॉल टिकट से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी।

SSC GD Admit Card 2025: एडमिट कार्ड के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा।

SSC GD Admit Card 2025: कहां मिलेगा एसएससी एडमिट कार्ड 2025

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, कांस्टेबल जीडी, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025?

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे बताई गई स्टेप -बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

Direct Link to Download SSC GD Admit Card 2025

स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: एसएससी वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “एडमिट कार्ड” सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब नए खुले पेज पर “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF, राइफलमैन (GD) असम राइफल्स परीक्षा, 2025 (पेपर- I) में कांस्टेबल (GD) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: लॉगिन पेज पर, SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के लिए पंजीकरण के समय आपको प्रदान किया गया अपना रोल नंबर/पंजीकरण आईडी दर्ज करें।

स्टेप 5: अब अपनी जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 6: स्क्रीन पर दिखाई देने वाले SSC GD एडमिट कार्ड 2025 को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 पर मिलेगी यह डिटेल

उम्मीदवार का नाम
उम्मीदवार की तस्वीर
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
रोल नंबर
आवेदन संख्या
परीक्षा तिथि
परीक्षा समय (रिपोर्टिंग समय, गेट बंद होने का समय, परीक्षा अवधि)
परीक्षा केंद्र का पता
केंद्र कोड
उम्मीदवार की श्रेणी (सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, आदि)
जन्म तिथि (डीओबी)
लिंग
पिता/माता का नाम
परीक्षा के लिए निर्देश

SSC GD Admit Card 2025: परीक्षा केंद्र पर एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 के साथ लेकर जाएं ये दस्तावेज

आधार कार्ड
वोटर आईडी
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड

राशन कार्ड या कॉलेज आईडी को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा, छात्रों को पता होना चाहिए कि परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय इन दोनों दस्तावेजों को दिखाने के लिए कहा जाएगा, इसलिए इन दोनों दस्तावेजों को ले जाना सुनिश्चित करें।