कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने  संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 पेपर 1 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने SSC CHT Exam 2024 में भाग लिया था, वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 के पेपर-I परिणाम जा की जांच कर सकते हैं।

SSC CHT Result 2024: कब आयोजित हुई थी परीक्षा ?

संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 पेपर 1 का आयोजन देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था।

SSC CHT Result 2024: कितने हैं न्यूनतम उत्तीर्ण अंक ?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा  पेपर I में न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, के लिए 25 प्रतिशत, और अन्य के लिए लिए 20 प्रतिशत रखी गई है।

SSC CHT Result 2024: क्या रहा पेपर 1 का रिजल्ट ?

संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 पेपर 1 का परिणाम जारी होने के बाद, आयोग द्वारा पेपर-II (वर्णनात्मक) में शामिल होने के लिए कुल 2145 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

SSC CHT Result 2024: पेपर 1 के कट ऑफ अंक

Direct link to Download SSC CHT Result 2024 for Paper I

संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 पेपर 1 का परिणाम जारी होने के साथ ही आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए कट ऑफ अंक जारी किए गए हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

ईडब्ल्यूएस: 131.25

एससी: 126.75

एसटी: 96.50

ओबीसी: 150.75

यूआर: 150.75

ओएच: 115.50

एच.एच: 75.75

वी.एच: 42.00

अन्य पीडब्ल्यूबीडी: 40.00

SSC CHT Result 2024: कैसे देखें एसएससी सीएचटी पेपर 1 2024  का परिणाम

एसएससी सीएचटी पेपर 1 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. परिणाम पृष्ठ लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3. अब सीएचटी लिंक पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुल जाएगा।

स्टेप 4. पेज पर उपलब्ध पेपर 1 लिंक के लिए एसएससी सीएचटी परिणाम 2024 पर क्लिक करें।

  1. स्टेप 5. एक स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें रोल नंबर के अनुसार रिजल्ट की जांच करें।

स्टेप 6. रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।