SSC CHSL Tier 1 Result 2025 Kab Aayega Date: एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परिणाम 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से पीडीएफ में परिणाम चेक कर सकेंगे।

SSC CHSL टियर-1 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा के बाद आयोग ने 8 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक आंसर-की आपत्ति विंडो भी खोली थी।

SSC CHSL Tier 1 Result 2025 कब आएगा?

हालांकि SSC की ओर से अभी रिजल्ट की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार SSC CHSL Tier 1 Result जनवरी 2026 के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

SSC CHSL Tier 1 Result 2025 कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर मौजूद ‘Result’ टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. CHSL Examination से संबंधित लिंक चुनें।

स्टेप 4. SSC CHSL Tier 1 Result 2025 PDF लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5. PDF में अपना Roll Number सर्च करें।

स्टेप 6. रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव कर लें।

SSC CHSL 2025 चयन प्रक्रिया

SSC CHSL भर्ती प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी होती है:

टियर 1 (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) – क्वालिफाइंग

टियर 2 (ऑब्जेक्टिव + स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)

टियर-1 में सफल उम्मीदवारों को ही टियर-2 परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

SSC CHSL Tier 1 न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स

SSC द्वारा निर्धारित न्यूनतम पासिंग मार्क्स इस प्रकार हैं:

यूआर (सामान्य वर्ग): 30%

ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 25%

एससी/एसटी/अन्य वर्ग: 20%

ये केवल न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स हैं, फाइनल चयन कट-ऑफ के आधार पर होता है।

SSC CHSL कट-ऑफ 2025 (संभावित)

पिछले वर्षों के आधार पर अनुमानित कट-ऑफ:

UR: 155–160 अंक

OBC: 145–150 अंक

EWS: 148–153 अंक

SC: 130–135 अंक

ST: 120–125 अंक

(कट-ऑफ परीक्षा के कठिनाई स्तर और वैकेंसी पर निर्भर करेगा)

SSC CHSL सैलरी 2025: जानें पूरी सैलरी स्ट्रक्चर

SSC CHSL के तहत चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाता है:

एलडीसी/जेएसए (वेतन स्तर-2): 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह

डीईओ (वेतन स्तर-4): 25,500 से 81,100 रुपये

डीईओ (वेतन स्तर-5): 29,200 से 92,300 रुपये

इसके अलावा डीए, एचआरए, टीए और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं।

SSC CHSL Tier 2 Exam 2025 कब होगा?

SSC CHSL Tier 1 रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग Tier 2 परीक्षा का शेड्यूल घोषित करेगा। संभावना है कि टियर-2 परीक्षा मार्च–अप्रैल 2026 में आयोजित की जा सकती है।

Jansatta Education Expert Advice

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वह अपना एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद केवल ssc.gov.in से ही चेक करें और किसी भी फर्जी वेबसाइट या अफवाहों से बचें। टियर 1 का रिजल्ट आने से पहले ही आप टियर-2 की तैयारी अभी से शुरू कर दें और अपने डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें।