SSC CHSL Tier 1 Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से SSC CHSL Tier 1 परीक्षा 2018 का रिजल्ट शुक्रवार, 15 जून को जारी कर दिया गया। परीक्षा देने वाले 30 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। टियर-1 की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 की परीक्षा 8 जुलाई को होनी प्रस्तावित है। परीक्षा के दूसरे चरण में 100 अंकों का एक विस्तृत पेपर होगा जो एक घंटे तक चलेगा। इसके लिए पेन और पेपर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर मुहैया कराया जाएगा। जो दूसरा चरण पास करेंगे, उन्हें तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। इसमें स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होगा।
ऐसे देखें रिजल्ट: SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। CHSL result 2018 पर क्लिक करें। एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें परिणाम होंगे। इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।


अनारक्षित श्रेणी की कट-ऑफ 143.50 रही, जबकि ओबीसी, एसटी, एसटी के लिए क्रमश: 139.00, 122.50 और 112.00 रही। कुल 48,404 उम्मीदवारों ने टियर-2 के लिए क्वालिफाई किया है। इनमें से 14,371 अनारक्षित वर्ग से, 15,984 ओबीसी, 8,152 एससी और 3,959 उम्मीदवार एसटी वर्ग से हैं।
अप्रैल महीने में एसएससी ऑनलाइन परीक्षा घोटाला सामने आया था। एक गैंग एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में रिमोट आधारित सॉफ्टवेयर की सहायता से विद्यार्थियों को नकल कराते पकड़ा गया था। आरोपियों ने स्क्रीन शेयरिंग (दूसरों के कम्प्यूटर स्क्रीन अन्य कम्प्यूटरों पर दिखाना) सॉफ्टवेयर की सहायता से उम्मीदवारों के कम्प्यूटर पर नजर रख नकल करने में उम्मीदवारों की सहायता की थी। इसके बदले उन्होंने विद्यार्थियों से रुपये लिए थे।
कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, 173 कैंडिडेट्स के परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से नहीं जारी किए गए हैं। इनमें परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग, कदाचरण, दोबारा परीक्षा देना और डिबार किए गए प्रतियोगी हो सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के परिणाम नहीं आए हैं, उनकी सूची नोटिफिकेशन में दी गई है।
टियर 1 परीक्षा में एससी कैटेगरी की कटऑफ 122.50 है जिसमें 8152 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। एससी की कटऑफ 112.00 है जिसमें 3,959 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। ओबीसी कैटेगरी की कटऑफ 139.00 है जिसमें 15984 ने क्वालिफाई किया है। अनारक्षित कैटेगरी की कटऑफ 143.50 है जिसमें 14,371 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है।
टियर-1 की परीक्षाएं 4 मार्च से 28 मार्च के बीच कंप्यूटर मोड के जरिए कराई गई थीं। यह परीक्षाएं कुल 3,259 रिक्तियों को भरने के लिए हुईं, इनका पे-स्केल 5,200 से 20,000 रुपये है।
SSC की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में होती है। पहने चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जो 200 अंकों की होती है। हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक निर्धारित होते हैं। दूसरे चरण में 100 अंकों की एक विस्तृत उत्तरीय परीक्षा ली जाती है, जिसके लिए एक घंटे का समय तय है। इस राउंड को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को कौशल-परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
SSC द्वारा PDF फाइल में नतीजे अपलोड किए गए हैं। अपना रोल नंबर सर्च करने के लिए Ctrl+F दबाएं और रोल नंबर डालें।
SSC की ओर से 3,259 वैकेंसी जारी की गई थीं। इनमें लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद शामिल हैं। टियर-2 की परीक्षा 8 जुलाई को होगी।