कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर-की 2025 (SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2025) को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा टियर-I 2025 की परीक्षा दी थी, वे अब अपनी संभावित उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कब तक दर्ज करें आपत्ति ?

एसएससी सी तरफ से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया को 8 दिसंबर से शुरू किया जा चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2025 शाम 6 बजे तक है। आपत्ति दर्ज करने की जानकारी इस प्रकार है।

प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति शुल्क: 50 रुपये

आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी

प्रश्नों के क्रम को लेकर आयोग ने दी अहम जानकारी

आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि, चैलेंज मॉड्यूल में सभी उम्मीदवारों के लिए प्रश्नों और उत्तरों का क्रम समान रहेगा, जबकि परीक्षा के दौरान हर उम्मीदवार के लिए प्रश्नों का क्रम अलग-अलग था हालांकि, उम्मीदवार द्वारा चुना गया उत्तर बिल्कुल सही रूप में प्रदर्शित होगा

SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपनी Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2. Login लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें

स्टेप 4. आपकी Answer Key और Response Sheet स्क्रीन पर दिखाई देगी

स्टेप 5. Answer Key डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

कब हुई थी SSC CHSL Tier 1 परीक्षा?

एसएससी सीएचएसएल टीयर 1 परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

Jansatta Education Expert Advice

जो भी उम्मीदवार SSC CHSL Tier 1 2025 में शामिल हुए थे, वे जल्द से जल्द अपनी Answer Key चेक करें और यदि कोई आपत्ति हो तो समय रहते दर्ज कराएं, क्योंकि 11 दिसंबर 2025 के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

Direct Link to Download SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2025