SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL आंसर की 2024 आधिकारिक लिंक ssc.gov.in पर जारी कर दी है। इसकी परीक्षा 1 जुलाई से लेकर 12 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी। उम्मीदवार एसएससी टियर 1 रिस्पॉन्स शीट लिंक डाउनलोड करने के लिए नीचे आर्टिकल में डायरेक्ट लिंक देख सकते हैं। कैंडिडेट्स 23 जुलाई से पहले आपत्तियां जमा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको रिजल्ट, आंसर की के बारे में सभी जानकारी दे रहे हैं।

उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी इस डायरेक्ट लिंक ssc.gov.in पर जाकर उत्तर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने सभी छात्रों की रिस्पॉन्स शीट भी एक्टिवेट कर दी है।

एसएससी सीएचएसएल आंसर की लिंक 2024

एसएससी सीएचएसएल आंसर की लिंक sscdigilam.com और http://www.ssc.gov.in पर एक्टिव है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे दी गई समय सीमा से पहले अपनी उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर लें।

एसएससी सीएचएसएल आंसर की आपत्ति लिंक

उम्मीदवार किसी भी उत्तर के खिलाफ हैं तो वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक शुल्क रु. 100/- प्रति प्रश्न/उत्तर है। उम्मीदवार दिए गए लिंक पर लॉग इन कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की 2024 कैसे करें डाउनलोड और कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?

स्टेप 1: एसएससी की नई आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे विवरण दर्ज करें।

स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद एसएससी सीएचएसएल आंसर की डाउनलोड करें।

स्टेप 5: आंसर की का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

स्टेप 6: आपत्ति दर्ज करने के लिए, लॉगिन करें और फिर ‘उत्तर कुंजी चुनौती’लिंक पर क्लिक करें।