स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने CHSL परीक्षा 2017 के तहत 3259 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर, 2017 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर, 2017 है। कम्बाइन्ड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL) की परीक्षा के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। 3259 पदों में से लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)/पोस्टल असिस्सटें/सोर्टिंग असिस्टेंट, डेटा एंट्री ओपरेटर(DEO) के पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा की बात करें तो कम्प्यूटर बेस्ड (Tier-I) परीक्षा का आयोजन 04.03.2018 से 26.03.2018 के बीच और Tier-II परीक्षा 08.07.2018 को होगी। ऐसे में आपके लिए परीक्षा पैटर्न को विस्तार से जानना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं उसके बारे में।
Tier-I परीक्षा पैटर्न
टीयर 1 परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। इसमें अंग्रेजी, जनरल इंटेलिजेंस, क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड और जनरल अवेयर्नेस से जुड़े सवाल होंगे। यह सेक्शन 200 मार्क्स का होगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में मल्टिपल टाईप सवाल होंगे। सवाल दोनों ही भाषाओं, अंग्रेजी और हिंदी में पूछे जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा में गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर एक सवाल के गलत जवाब में 0.50 अंक कट जाएंगे।
Tier-II
टीयर 2 की परीक्षा लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसके लिए भी उम्मीदवारों को एक घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में निबंध लेखन, पत्र लेखन जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को Tier-II की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे।
Tier-III
इस परीक्षा में आपको क्वॉलिफाई करना होगा। इसमें स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट Tier-I और Tier-II परीक्षाओं के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।
बता दें 3259 पदों में LDC/ JSA के 898, पोस्टल/सोर्टिंग असिस्टेंट के 2359 और DEO के 02 पदों पर भर्ती होनी है।
ऐसे करें आवेदन
Step 1: http://www.ssconline.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर भर्ती के नोटिफिकेशन लिंक या ‘Apply’ के टैब लिंक पर क्लिक करें
Step 3: ‘Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination, 2017’ सिलेक्ट करें
Step 4: आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें
