SSC CHSL Final Result 2024 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा  2024 (SSC CHSL 2024) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने नतीजोंकी जांच कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।

SSC CHSL 2024 final result:  क्या रहा परिणाम

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए 3,421 उम्मीदवारों की अनंतिम रूप से अनुशंसा की है। मगर इन उम्मीदवारों का अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन में उनकी योग्यता के अधीन है, जो आयोग के अलग अलग विभागों द्वारा किया जाएगा।

SSC CHSL 2024 final result:  कब हुई थी परीक्षाएं आयोजित ?

आयोग द्वारा टियर 1 परीक्षा का आयोजन  1 से 11 जुलाई, 2024 तक किया गया था, जिसका परिणाम  6 सितंबर को जारी किया गया था और इस परीक्षा परिणाम के आधार पर टियर 2 के लिए 39,835 यूनिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था। टियर 2 परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर, 2024 को किया गया था

SSC CHSL 2024 final result:  एसएससी सीएचएसएल 2024 अंतिम परिणाम कैसे डाउनलोड करें?

Direct Link For Download SSC CHSL Final Result 2024

चरण 1: SSC की वेबसाइट – ssc.gov.in पर जाएं।

चरण 2: निर्दिष्ट SSC CHSL एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: अगली विंडो पर, SSC पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालें।

चरण 4: कैप्चा कोड डालें।

चरण 5: सबमिट करें और SSC CHSL अंतिम परिणाम 2024 देखें।

SSC CHSL 2024 final result:  टाइपिंग टेस्ट में त्रुटि/गलतियों के प्रतिशत पर श्रेणीवार कट-ऑफ (LDC/JSA/JPA के लिए)

SSC CHSL 2024 final result:  DEST में त्रुटि/गलतियों के प्रतिशत पर श्रेणी-वार कट-ऑफ (DEO ग्रेड ‘A’ के लिए)

भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पदों के लिए ग्रुप C पदों के लिए भर्ती की जाएगी। आयोग द्वारा कोई आरक्षित सूची या प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाती है। अंतिम परिणाम में रिक्त रह गई रिक्तियों तथा चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने से उत्पन्न रिक्तियों को संबंधित विभागों या संगठनों द्वारा आगामी वर्षों में आगे ले जाया जाएगा।

SSC CHSL 2024 final result:  इतने उम्मीदवारों की उम्मीदवारी हुई निरस्त

24 अभ्यर्थियों का परिणाम रोक दिया गया है, 12 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है तथा 61 अभ्यर्थियों को विभिन्न कारणों से आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया गया है तथा इन अभ्यर्थियों के परिणाम पर कार्रवाई नहीं की गई है।