SSC CHSL 2016 Final Marks: SSC ने लोअलर डिविजन क्लर्क, कोर्ट क्लर्क, पोर्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर (LDC, Court Clerk, Postal Assistant/ Sorting Assistant and Data Entry DEO) पदों के लिए हुई कम्बाइन्ड हायर सेकेंड्री लेवल (10+2) एग्जाम 2016 (CHSL) के अंतिम अंक जारी कर दिए हैं। सभी अभ्यर्थी अपने मार्क्स SSC के आधिकारिक वेबपोर्टल https://ssconline.nic.in/sscmarksmoduleby पर चेक कर सकते हैं। आयोग ने बुधवार को फाइनल मार्क्स जारी कर दिए हैं। बता दें इस परीक्षा के अंतिम परिणाम 16 फरवरी 2018 को जारी किए गए थे। वहीं उम्मीदवार अब अपने अंक देख सकते हैं।
SSC CHSL 2016 Final Marks: आयोग ने CHSL परीक्षा, 2016 के टाइपिंग टेस्ट/स्किल टेस्ट में बैठने वाले 26658 उम्मीदवारों के फाइनल मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड करने का फैसला लिया है। बता दें मार्क्स वेबसाइट पर 20 अप्रैल 2018 तक ही उपलब्ध रहेंगे। बता दें 16 फरवरी 2018 को SSC ने LDC, Court Clerk, Postal Assistant/ Sorting Assistant के टाइपिंग टेस्ट के लिए क्वॉलिफाई करने वाले 41,326 उम्मीदवार और DEO CAG के स्किल टेस्ट के लिए क्वॉलिफाई करने वाले 5,766 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। चलिए सबसे पहले बताते हैं आपको मार्क्स चेक करने का तरीका।
SSC CHSL 2016 Final Marks: ऐसे चेक करें मार्क्स- मार्क्स देखने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें SSC की वेबसाइट https://ssconline.nic.in/sscmarksmoduleby पर। यहां आप अपने स्कोर्स चेक कर सकेंगे। अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप अपने रिजल्ट्स देख सकेंगे। बता दें 16 फरवरी को आयोग ने रिजल्ट और कट ऑफ जारी किए थे।
