स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट से अपना SSC CHSL Tier-I Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
एसएससी द्वारा यह भर्ती कुल 3131 पदों के लिए निकाली गई थी, जिसके लिए आवेदन 23 जून 2025 से 18 जुलाई 2025 तक स्वीकार किए गए थे। अब आयोग ने परीक्षा शहर की जानकारी के साथ एडमिट कार्ड भी उपलब्ध करा दिया है। SSC CHSL Tier-I परीक्षा 12 नवंबर 2025 से शुरू होने जा रही है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 23 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2025
ऑनलाइन करेक्शन: 25–26 जुलाई 2025
टियर-I परीक्षा सिटी जानकारी: 05 नवंबर 2025
टियर-I एडमिट कार्ड: अब उपलब्ध
टियर-I परीक्षा प्रारंभ: 12 नवंबर 2025
टियर-I स्लॉट बुकिंग: 22–28 नवंबर 2025
कैसे डाउनलोड करें SSC CHSL Tier-I Admit card 2025 ?
स्टेप 1. ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर, “एडमिट कार्ड” टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने दिख रही लिस्ट में “SSC CHSL 2025 Tier 1 एडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (या पासवर्ड) डालें।
स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें। यह डॉक्यूमेंट एग्जाम हॉल में ले जाना जरूरी है।
SSC CHSL 2025: चयन प्रक्रिया (Mode of Selection)
टियर-I लिखित परीक्षा
टियर-II लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल परीक्षा
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें। परीक्षा से संबंधित किसी भी नवीनतम अपडेट के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
Direct link to download SSC CHSL Admit Card 2025
