कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार टियर-1 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना SSC CHSL Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 3,131 ग्रुप C पदों को भरा जाएगा।

परीक्षा तिथि और स्लॉट चयन

लंबे इंतजार और कई बार स्थगित होने के बाद अब SSC CHSL 2025 परीक्षा 12 नवंबर से आयोजित की जाएगी। इस बार आयोग ने उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा परीक्षा स्लॉट चुनने की सुविधा दी थी। अभ्यर्थी 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक इस स्लॉट चयन प्रक्रिया में शामिल हो सके थे। आयोग ने बाद में 8 नवंबर तक उम्मीदवारों से उनके स्लॉट अलॉटमेंट से जुड़ी आपत्तियां भी मांगी थीं।

SSC CHSL Admit Card 2025 कैसे करें डाउनलोड ?

स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर Login टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।

स्टेप 4. आपकी परीक्षा सिटी, डेट और शिफ्ट की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें।

पदों का ब्योरा

एसएससी सीएचएसएल 2025 के तहत कुल 3,131 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें, रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के अंतर्गत 939 पद शामिल हैं, जिनमें बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO), कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (CGDA), आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टर और DGAQA जैसी प्रमुख इकाइयां शामिल हैं।

संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) में 154 पद, वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) में 266 पद और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) में 361 पदों पर भर्ती की जाएगी।

परीक्षा प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी, जो इस प्रकार है।

टियर-1 परीक्षा

टियर-2 परीक्षा

दोनों चरण सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप C पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने SSC पोर्टल पर लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन इसे अपने साथ लेकर आएं। यह दस्तावेज परीक्षा केंद्र में प्रवेश और पहचान सत्यापन के लिए आवश्यक होगा।

साथ ही उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है ताकि एडमिट कार्ड, परीक्षा निर्देश और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट समय पर प्राप्त किए जा सकें।

Direct link to download SSC CHSL Admit Card 2025