SSC CHSL Admit Card 2018: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने बुधवार को कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL 2017) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 01.02.2018 को जारी किया गया था। परीक्षा 04.04.2018 से 26.04.2018 तक चलेंगी।वहीं उम्मीदवार अब अपने प्रवेश प्रत्र एसएससी की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जारी हुए एडमिट कार्ड Tier I परीक्षाओं के हैं। तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के तरीके के बारे में।
SSC CHSL 2017 Tier I Exam के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए विजिट करें वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर। अब एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें। इसके बाद नई विंडो में से ‘Eastern Region’ के लिंक पर क्लिक करें। अब एसएससी की रीजनल वेबसाइट खुलेगी। यहां से ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ टैब सिलेक्ट करें। इसके बाद “Download e-Admit Card of COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION – 2017 (TIER-I)” के लिंक पर क्लिक करें।
SSC CHSL Admit Card 2018 हुए जारी: जानें सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी
अब आपको मांगी गई डीटेल्स भरनी होंगी। इसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर भरें। सब्मिट बनट पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। ध्यान रहे परीक्षा के लिए जाते समय अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें। एसएससी की क्षेत्रिय वेबसाइट्स चेक करने के लिए आपको http://www.ssc.nic.in पर विजिट करना होगा।
