कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (CHSL) परीक्षा 2024 के टियर-1 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल देशभर से लगभग 30.69 लाख उम्मीदवारों ने SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन किया है। यह परीक्षा 12 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पहले यह परीक्षा 8 से 18 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे नवंबर तक स्थगित कर दिया गया था।
इस बार आयोग ने 3,131 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिनमें लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पद शामिल हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में देशभर में तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
SSC CHSL टियर-1 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
स्टेप 1. सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर लॉगिन सेक्शन में जाकर जरूरी डिटेल्स भरें।
स्टेप 3. लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 4. सभी जानकारी ध्यान से जांचें और डाउनलोड करें।
स्टेप 5. भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें।
SSC CHSL टियर-1 परीक्षा पैटर्न
टियर-1 परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाएगी। पहले पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट और दूसरे पेपर की अवधि 2 घंटे होगी। परीक्षा को तीन सेक्शन में बांटा गया है, जो इस प्रकार है।
गणितीय क्षमता, रीजनिंग और सामान्य बुद्धिमत्ता
अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता
कंप्यूटर ज्ञान और स्किल टेस्ट
जो उम्मीदवार टियर-1 परीक्षा पास करेंगे, उन्हें टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची केवल टियर-2 में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) प्रक्रिया से गुजरना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 25,000 हजार से 30,000 हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा।
