SSC CHSL 2019-20 Notification: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कम्‍बाइंड हॉयर सेकेण्‍डरी लेवल (CHSL 2019) भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 12वीं पास उम्‍मीदवार इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए आवेदन करने के पात्र माने जाते हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा सभी जरूरी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं।

SSC CHSL 2019 Tier I परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। SSC इस संबंध में शॉर्ट नोटिस पहले ही जारी कर चुका है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के माध्‍यम से लोअर डिवीज़नल क्‍लर्क, जूनियर सेकेट्रेट असिस्‍टेंट, पोस्‍टल असिस्‍टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती की जानी है। इस संबंध में पूरा नोटिफिकेशन आज जारी किया गया है। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है।

इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्‍क तथा अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां देखकर आवेदन करें। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक भी नीचे दिया गया है। किसी भी लेटेस्‍ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें