स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए प्रमाणपत्र प्रारूपों में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। यह संशोधन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स के आधार पर किया गया है। इसके लिए SSC ने नोटिस (F.No. 02/1/2022-RHQ) जारी कर नई व्यवस्था लागू कर दी है, जिसके बाद अब दो नए फॉर्म जारी होंगे।
नए फॉर्म का प्रारूप क्या है ?
DEPwD की 16 अक्टूबर 2024 की अधिसूचना के अनुसार, दिव्यांगता प्रमाणपत्र अब दो प्रारूपों में जारी किए जाएंगे:
Form V: सिंगल डिसएबिलिटी (एकल दिव्यांगता) के लिए प्रमाणपत्र
Form VI: मल्टीपल डिसएबिलिटी (एकाधिक दिव्यांगता) के लिए प्रमाणपत्र
ये दोनों फॉर्म पुराने तीन फॉर्म—Form V, Form VI और Form VII—की जगह अब अनिवार्य रूप से उपयोग में लाए जाएंगे।
चल रही भर्ती प्रक्रियाओं में मिलेगी छूट
SSC ने स्पष्ट किया है कि 16 अक्टूबर 2024 के बाद जारी सभी भर्ती नोटिस जिनकी प्रक्रिया अभी चल रही है, उनमें उम्मीदवार पुराने या नए—किसी भी प्रारूप में दिव्यांगता प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार, DEPwD द्वारा 16.10.2024 को जारी नए Form V या Form VI या पहले से उपयोग में आए पुराने फॉर्मेट का प्रमाणपत्र दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। यह व्यवस्था उन उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आई है, जिनके पास पुराने प्रारूप में जारी प्रमाणपत्र हैं और वे अभी नए फॉर्म बनवाने में असमर्थ हैं।
नए नियम भविष्य में लागू होंगे अनिवार्य रूप से
SSC का यह अपडेट भविष्य की भर्ती प्रक्रियाओं में दस्तावेजों की एकरूपता सुनिश्चित करेगा, वहीं वर्तमान में शामिल उम्मीदवारों को किसी प्रकार की असुविधा भी नहीं होगी। आयोग की इस घोषणा से दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र संबंधी औपचारिकताओं में महत्वपूर्ण सुविधा और स्पष्टता मिलेगी।
SSC Changes Disability Certificate Official Notice
