SSC CGL Tier 2 Exam 2026: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 (SSC CGL 2025) के टियर-2 एग्जाम शेड्यूल को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, SSC CGL Tier 2 परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार टियर-1 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे टियर-2 की डेटशीट को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि SSC CGL टियर-1 का रिजल्ट 18 दिसंबर 2025 को घोषित किया गया था।

SSC CGL Tier 2 परीक्षा की तारीखें

18 जनवरी 2026:

English Language & Comprehension

General Awareness

Computer Knowledge

Statistics

19 जनवरी 2026:

Skill Test (DEST – Data Entry Speed Test)

कितने उम्मीदवार होंगे शामिल?

SSC के अनुसार, 1,39,395 उम्मीदवारों ने SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा पास की है और उन्हें टियर-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। हालांकि, 49 उम्मीदवारों के परिणाम कोर्ट केस या अन्य कानूनी कारणों से रोक दिए गए हैं, जबकि 5 उम्मीदवारों के रिजल्ट डिबारमेंट या कैंडिडेचर रद्द होने के कारण प्रोसेस नहीं किए गए हैं।

SSC CGL 2025 Vacancy

इस साल SSC द्वारा कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जानी है। ये भर्तियां ग्रुप B और ग्रुप C के विभिन्न सरकारी पदों के लिए होंगी।

SSC CGL Tier 2 Exam Pattern (एग्जाम पैटर्न)

SSC CGL टियर-2 परीक्षा में कुल तीन पेपर होते हैं:

Paper 1 (अनिवार्य – सभी उम्मीदवारों के लिए)

Section 1:

Mathematical Abilities

60 प्रश्न | 180 अंक

Section 2:

English Language & Comprehension

General Awareness

70 प्रश्न | 210 अंक

Section 3:

Computer Knowledge (20 अंक)

Data Entry Speed Test (DEST – क्वालिफाइंग)

Paper 2 (केवल JSO उम्मीदवारों के लिए)

Statistics

100 प्रश्न | 200 अंक

Paper 3 (AAO/AAO पदों के लिए)

General Studies (Finance & Economics)

100 प्रश्न | 200 अंक