SSC CGL Tier 1 Result 2018-19: Staff Selection Commission आज SSC CGL Tier 1 Result 2018-2019 जारी कर सकता है। जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर पाएंगे। इसके लिए 8.37 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। एसएससी सीजीएल टायर वन के एग्जाम 4 जून से 13 जून 2019 तक चले थे। यह एग्जाम देशभर में 326 वेन्यूज में हुए थे। एग्जाम 131 शहर और 33 यूनियन टेरेटरीज में 21 शिफ्ट में हुए थे। एक बार रिजल्ट जब एसएससी जारी कर देगा तो कैंडिडेट अपना स्कोर और रैंक ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

Bank Jobs Notification 2019, Sarkari Naukri Live Updates: Check Here

सरकारी विभागों और संगठनों में विभिन्न समूह बी और सी के पदों को इस भर्ती के माध्यम से भरा जाना है। टियर I परीक्षा को क्लियर करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। ग्रुप बी में उम्मीदवारों को 9300 – 34800 रुपये के पे बैंड पर काम पर रखा जाएगा और ग्रुप सी में उन्हें 5,200 रुपये से 20,200 रुपये के पे बैंड पर काम पर रखा गया है। यहां क्लिक करके अपने मोबाइल पर जानिए कि आपके लिए कहां कहां सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

08:01 (IST)21 Aug 2019
यहां है कट-ऑफ स्‍कोर चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी किया है। उम्‍मीदवार pdf फार्मेट में अपना रिजल्‍ट देखने या कट-ऑफ स्‍कोर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

07:26 (IST)21 Aug 2019
रिजल्‍ट हुआ जारी, अपने रोल नंबर की मदद से यहां करें चेक

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने कल मंगलवार रात सीजीएल भर्ती के पहले चरण की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

21:59 (IST)20 Aug 2019
कल जारी किए जा सकते हैं रिजल्‍ट

रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए जाने वाले थे मगर आज रिजल्‍ट जारी नहीं किए गए। रिजल्‍ट कल वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे।

21:22 (IST)20 Aug 2019
SSC CGL Tier I Result 2019: ये हैं रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

- सबसे पहले SSC के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर जाने के बाद एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज सामने आएगा जहां कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- सामने आए रिजल्ट को डाउनलोड करना और हार्ड कॉपी निकालना न भूलें।

20:42 (IST)20 Aug 2019
SSC जूनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर नोटिफिकेशन की डेट बढ़ी आगे

SSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके इस बात की सूचना दी है कि जूनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर, जूनियर ट्रांस्‍लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर तथा हिंदी प्राध्‍यापक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति आज 20 अगस्‍त को जारी नहीं की जाएगी। नोटिफिकेशन जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

19:36 (IST)20 Aug 2019
दोबारा आयोजित करनी पड़ी थी परीक्षा

04 जून को आयोजित की गई टियर 1 परीक्षा में उम्‍मीदवारों को तकनीकी गड़बडियों का सामना करना पड़ा था। SSC ने इसके बाद 19 जून को प्रभावित हुए 4,825 उम्‍मीदवारों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी। अब सभी उम्‍मीदवारों की परीक्षा हो चुकी है तथा रिजल्‍ट जारी किया जा रहा है।

18:54 (IST)20 Aug 2019
आखिर में होगा स्किल टेस्‍ट

परीक्षा के तीन चरणों से गुजरने के बाद उम्‍मीदवारों को अंत में स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। स्किल टेस्‍ट क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा। इसका अर्थ ये है कि स्किल टेस्‍ट में उम्‍मीदवारों को जो नंबर मिलेंगे वे फाइनल मेरिट बनाने में नहीं जोड़े जाएंगे।

18:32 (IST)20 Aug 2019
डिस्क्रिप्टिव एग्‍जाम के लिए भी रहें तैयार

Tier 3 एग्‍जाम एक ऑनलाइन डिस्क्रिप्टिव एग्‍जाम होगा। इस परीक्षा में उम्‍मीदवारों को एक एस्‍से, एप्लिकेशन या फिर एक लेटर में से कोई एक लिखना होगा। इस परीक्षा के 100 नंबर होंगे। टियर 1 और 2 में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को ही टियर 3 में बैठने का मौका दिया जाएगा।

18:00 (IST)20 Aug 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

उम्‍मीदवार अपना टियर I परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है इसलिए उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

17:35 (IST)20 Aug 2019
देख लें टियर II परीक्षा का भी पैटर्न

SSC CGL Tier II परीक्षा भी Tier I परीक्षा की तरह कम्‍प्‍यूटर आधारित होगी। इसमें चार पेपर होंगे। पहला पेपर क्वांटिटिव एबिलिटिज का, दूसरा पेपर इंगलिश लैंग्‍वेज एंड कंप्रेहेंसन का, तीसरा स्टेटिक्स और चौथा पेपर जनरल स्टडीज का होगा।

16:55 (IST)20 Aug 2019
कब आयोजित की जाएगी टियर II परीक्षा

भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के तौर पर टियर II परीक्षा 11 सितंबर से 13 सितंबर 2019 तक आयोजित की जाएगी। टियर II परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। टियर I में पास होने वाले उम्‍मीदवार ही टियर II में उपस्थित हो सकेंगे।

16:28 (IST)20 Aug 2019
इतने छात्रों की किस्‍मत का आज होगा फैसला

CGL 2018 के पहले चरण की परीक्षा 4 से 13 जून के बीच ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से 834746 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि आवेदन 25.97 लाख ने किया था। 8 लाख से अधिक उम्‍मीदवार पहले चरण की परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनकी किस्‍मत का फैसला आज होने वाला है।

15:49 (IST)20 Aug 2019
अभी समय की नहीं है जानकारी

टियर 1 परीक्षा के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए जाने हैं मगर रिजल्‍ट किस समय जारी किए जाएंगे इसके संबंध में कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। रिजल्‍ट सबसे पहले चेक करने के लिए हमारे साथ बने रहिए।

15:22 (IST)20 Aug 2019
11-13 सितंबर को होगी दूसरे चरण की परीक्षा

कब है दूसरे चरण की परीक्षापहले चरण की परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी 11 से 13 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा जो कैंडिडेट्स पहले चरण के परीक्षा में शामिल हुए थे वो इसका रिजल्ट इन स्टेप के जरिए चेक कर सकते हैं।

14:59 (IST)20 Aug 2019
SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 Live Updates: होंगे इतने पेपर

एसएससी सीजीएल टीयर 2 परीक्षा भी टीयर 1 परीक्षा की तरह कंप्टूयर आधारित होगी। इसमें चार पेपर होंगे। पहला पेपर क्वांटिटिव एबिलिटिज का होगा वहीं दूसरा पेपर इंगलिश भाषा और कंप्रेहेंसन, तीसरा स्टेटिक्स और चौथा पेपर जनरल स्टडीज का होगा।

14:39 (IST)20 Aug 2019
SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 Live Updates: टियर-1 में सफल नहीं होने पर क्या?

अगर कोई अभ्यर्थी टियर-1 की परीक्षा नहीं पास कर पाता है तो आयोग की चयन प्रक्रिया से पहले चरण में ही बाहर हो जाएगा। एसएससी सीजीएल के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की तैनाती देश के विभिन्न सरकारी विभागों में की जाएगी।

14:19 (IST)20 Aug 2019
SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 Live Updates: सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के लिए चाहिए इतनी योग्यता

सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के लिए एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या सीए / सीएस / एमबीए / लागत & वाणिज्य लेखाकार / वाणिज्य में परास्नातक /बिजनेस स्टडीज में परास्नातक

13:56 (IST)20 Aug 2019
एसएससी सीजीएल 2018-19 पात्रता मापदंड

एसएससी सीजीएल में भिन्न भिन्न पद होते हैं और उनके लिए पातरता भी अलग अलग होती है। सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से सम्बंधित पातरता की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे उम्मीदवार आवेदन कर सकें और आवेदन करते समय उन्हें पता हो कि वे किस – किस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। या फिर वे अभ्यर्थी जो किसी विशेष पद के लिए तैयारी कर रहे हो वे उसएसएससी सीजीएल 2018की पातरता पूरी करते हैं या नहीं।

13:30 (IST)20 Aug 2019
25.97 लाख कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन

सीजीएल 2018 के पहले चरण की परीक्षा 4 से 13 जून के बीच ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से 834746 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि आवेदन 25.97 लाख ने किया था। परीक्षा 33 राज्यों के 131 शहरों में बनाए गए 362 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।

13:06 (IST)20 Aug 2019
SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 Live Updates: ग्रुप डी के टैक्स असिस्टेंट के पद की आयु में बदलाव

ग्रुप डी के टैक्स असिस्टेंट के पद की उम्र सीमा में बदलाव किया है। इस नोटिस के अनुसार, ग्रुप डी के टैक्स असिस्टेंट की आयु सीमा 20-27 के बजाए 18-27 की गई है। अधिक जानकारी के लिए आप कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

12:41 (IST)20 Aug 2019
SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 Live Updates: टीयर 2 भी होगी कंप्यूटर आधारित

एसएससी सीजीएल टीयर 2 परीक्षा भी टीयर 1 परीक्षा की तरह कंप्टूयर आधारित होगी। इसमें चार पेपर होंगे। पहला पेपर क्वांटिटिव एबिलिटिज का होगा वहीं दूसरा पेपर इंगलिश भाषा और कंप्रेहेंसन, तीसरा स्टेटिक्स और चौथा पेपर जनरल स्टडीज का होगा।

12:14 (IST)20 Aug 2019
SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 Live Updates: 2018 में निकाला था इसके लिए नोटिफिकेशन

इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 2018 में निकाला गया था और 2019 में टीयर 1 परीक्षा का आयोजन किया गया था अगले साल होने होने वाली सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन 31 अक्टूबर 2019 को निकाला जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2019 होगी।

12:03 (IST)20 Aug 2019
SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 Live Updates: पहले ही जारी हो चुकी है आंसर की

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2018 (सीजीएल) के पहले चरण की परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले जारी कर दी गई है। बता दें कि सीजीएल 2018 के पहले चरण की परीक्षा 4 से 13 जून के बीच ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

11:40 (IST)20 Aug 2019
SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 Live Updates: कब है दूसरे चरण की परीक्षा

पहले चरण की परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी 11 से 13 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा जो कैंडिडेट्स पहले चरण के परीक्षा में शामिल हुए थे वो इसका रिजल्ट इन स्टेप के जरिए चेक कर सकते हैं।

11:28 (IST)20 Aug 2019
एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2018: इन स्टेप के जरिए रिजल्ट करें चेक

सबसे पहले एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर जाने के बाद एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज सामने आएगा जहां कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सामने आए रिजल्ट को डाउनलोड करना और हार्ड कॉपी निकालना न भूलें।