SSC CGL Tier 1 Result 2018-2019 date: SSC CGL टीयर I परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। माना जा रहा है कि परीक्षा का रिजल्ट कल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। जून में परीक्षा संपन्न होने के बाद, आयोग ने SSC CGL टीयर I परीक्षा 2018 के लिए परिणाम घोषणा की अस्थायी तिथि जारी कर दी थी। SSC CGL Tier I परीक्षा 04 जून से 13 जून, 2019 तक आयोजित की गई थी। 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था जबकि टियर I परीक्षा के लिए केवल 8,34,746 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। टीयर I परीक्षा के रिजल्ट के साथ आयोग कैटेगरी वाइस कट-ऑफ अंक जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रोल नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। SSC CGL Tier I परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को SSC CGL Tier II परीक्षा 2018 के लिए उपस्थित होना होगा। Tier II परीक्षा 11 सितंबर से 13 सितंबर, 2019 तक आयोजित की जा सकती है।
SSC CGL Tier II परीक्षा भी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। Tier II चार पेपर के लिए आयोजित किया जाएगा – पेपर I क्वांटिटेटिव एबिलिटी, पेपर II इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, पेपर III स्टैटिस्टिक्स और पेपर IV जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) होगा।
