SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020 (SSC CGL Tier – I) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने SSC CGL 2020 भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। एसएससी सीजीएल परीक्षा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए आयोजित करती है।
SSC CGL Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है। इच्छुक उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिख रहे लिंक को क्लिक करें तथा अपने डीटेल्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
North Region - sscnr.net.in
Western Region - sscwr.net
MP Sub-Region - sscmpr.org
Eastern Region - sscer.org North
Eastern Region - sscner.org.in
Southern Region - sscsr.gov.in
KKR region - ssckkr.kar.nic.in
North Western Sub-Region - sscnwr.org
Central Region - ssc-cr.org
Group बी और सी के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800 के बीच तनख्वाह मिलेगी, जबकि Group सी के लिए उम्मीदवारों को 5,200 रुपये से 20,200 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।
टीयर-1 परीक्षा 200 नंबर की होती है इसके चार चरण होते हैं। प्रत्येक सेक्शन में 25-25 सावल (कुल 100 सवाल) पूछे जाते हैं तथा इनके लिए एक घंटे का समय निर्धारित रहता है। इसमें सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप हैं और माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों है।
सीजीएल की लिखित परीक्षा चार स्टेज में होती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (टीयर-1), मुख्य परीक्षा (टीयर-2), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टीयर-3) व कंप्यूटर स्किल टेस्ट (टीयर-4) शामिल है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर थी। एसएससी सीजीएल 2019 टियर 1 परीक्षा 2 मार्ट 2020 से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। टियर II और टियर III परीक्षाएं 22 जून से 25 जून तक होंगी।
एसएससी सीजीएल परीक्षा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए आयोजित करती है। एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए 22 अक्टूबर से आवेदन लिए गए थे।
ग्रुप बी और सी के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 9,300 रुपए से 34,800 तक वेतन मिलेगा और ग्रुप सी के लिए उम्मीदवारों को 5,200 रुपए से 20,200 रुपए के बीच वेतन मिलेगा।
हाल ही में एसएससी ने एसएससी सीजीएल का एप्लीकेशन स्टेटउ अपनी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया था। जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं, वह अपने एडमिट कार्ड एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल ऑनलाइन एग्जाम 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित होंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें
स्टेप 4: आपका SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020 स्क्रीन पर खुल जाएगा
स्टेप 5: इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें
– जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस
– क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज व कॉ्प्रिरहेंशन
सीजीएल की लिखित परीक्षा चार स्टेज में होती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (टीयर-1), मुख्य परीक्षा (टीयर-2), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टीयर-3) व कंप्यूटर स्किल टेस्ट (टीयर-4) शामिल है। टीयर-1 परीक्षा 200 अंकों की होती है तथा इसके चार चरण होते हैं। प्रत्येक सेक्शन में 25-25 प्रश्न (कुल 100 प्रश्न) पूछे जाते हैं तथा इनके लिए एक घंटे का समय निर्धारित रहता है। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप हैं और माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों है। ग्रुप बी और सी के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 9,300 रुपए से 34,800 तक वेतन मिलेगा और ग्रुप सी के लिए उम्मीदवारों को 5,200 रुपए से 20,200 रुपए के बीच वेतन मिलेगा।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मध्य क्षेत्र के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर -1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया। हॉल टिकट वेबसाइट- ssc.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
SSC CGL टियर -1 परीक्षा 2 से 11 मार्च, 2020 के बीच आयोजित की जानी है। भर्ती परीक्षा में दो नंबर के 100 सवाल और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 नंबर की नेगेटिव मार्किंग शामिल है। अनुभाग को तर्क के साथ आरोही क्रम में व्यवस्थित किया गया और अंग्रेजी के साथ समाप्त किया गया।
समानताएं और अंतर, स्पेस विजुअलाइजेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन, ऑब्जर्वेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिक रीजनिंग एंड फिगरल क्लासिफिकेशन, अर्थमेटिक नंबर सीरीज, नॉन-वर्बल सीरीज, फिगरल सीरीज, प्रॉब्लम सॉल्विंग, वर्ड बिल्डिंग, कोडिंग और डी -कोडिंग, न्यूमेरिकल ऑपरेशंस, सिंबोलिक ऑपरेशंस, ट्रेंड्स, स्पेस ओरिएंटेशन, स्पेस विजुअलाइजेशन, वेन डायग्राम्स, ड्रॉइंग इनफॉर्म्स, पंच्ड होल / पैटर्न- फोल्डिंग और अन-फोल्डिंग, फिगरल पैटर्न- फोल्डिंग और पूरा, इंडेक्सिंग।
भारतीय इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान, करंट अफेयर्स, बुक्स, लेखक और खेल से सवाल आएंगे। जो कैंडिडेट्स ग्रुप बी के लिए सलेक्ट होंगे उन्हें 9,300 रुपए से लेकर 34,800 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। वहीं ग्रुप सी के तहत सलेक्ट होने वालों को 5,200 रुपए से लेकर 20200 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए लोअर डिवीजनल क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020 में दो-दो अंकों के 100 प्रश्न होंगे। एग्जाम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का निगेटिव मार्किंग की वजह से काट लिया जाएगा।
जन्म तिथि और सुरक्षा कोड के साथ पंजीकरण या रोल नंबर दर्ज करें। SSC CGL हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
SSC CGL टियर -1 परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित होनी है। उम्मीदवार वेबसाइट- ssc.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अनुभाग को तर्क के साथ आरोही क्रम में व्यवस्थित किया गया और अंग्रेजी के साथ समाप्त किया गया। टियर I परीक्षा को पास करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।
कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए लोअर डिवीजनल क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता है।
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) किसी भी परीक्षा क्षेत्र-वार के लिए एडमिट कार्ड जारी करता है। SSC CGL परीक्षा अगले महीने से शुरू होगी।
समानताएं, समानताएं और अंतर, स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस, विज़ुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन, ऑब्ज़र्वेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिक रीज़निंग एंड अलंकरण वर्गीकरण, अरिथमेटिक नंबर सीरीज़, नॉन-वर्बल सीरीज़, फिगरल सीरीज़, प्रॉब्लम सॉल्विंग, वर्ड बिल्डिंग, कोडिंग और डी -कोडिंग, न्यूमेरिकल ऑपरेशंस, सिंबोलिक ऑपरेशंस, ट्रेंड्स, स्पेस ओरिएंटेशन, स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन, वेन डायग्राम्स, ड्रॉइंग इनफॉर्म्स, पंच्ड होल / पैटर्न- फोल्डिंग और अन-फोल्डिंग, फिगरल पैटर्न- फोल्डिंग और पूरा, इंडेक्सिंग।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं
चरण 2: डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें
चरण 4: हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
Group बी और सी के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800 के बीच तनख्वाह मिलेगी, जबकि Group सी के लिए उम्मीदवारों को 5,200 रुपये से 20,200 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।
SSC CGL टियर -1 परीक्षा 2 से 11 मार्च, 2020 के बीच आयोजित की जानी है। भर्ती परीक्षा में दो-दो अंकों के 100 प्रश्न होंगे। हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक, निगेटिव मार्किंग के तौर पर काट लिया जाएगा। एग्जाम में रिजनिंग से शुरू होगा और अंग्रेजी के विषय पर खत्म होगा।
SSC CGL टियर -1 परीक्षा 2 से 11 मार्च, 2020 के बीच आयोजित की जानी है। भर्ती परीक्षा में दो अंकों के 100 प्रश्न और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग शामिल है। परीक्षा में रीज़निंग, मैथ्स, कॉमन एप्टिट्यूड और अंग्रेजी के सवाल होंगे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार बताई गई सेंट्रल रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होमपेज पर दिख रहे सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
- नये पेज पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
SSC CGL टियर 1 भर्ती परीक्षा के लिए SSC की सेंट्रल रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।