SSC CGL Notification 2024: एसएससी सीजीएल के 17,000 पदों पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। एसएससी सीजीएल कई विभागों में लगभग 17,727 रिक्तियों पर भर्ती करने वाला है। आवेदन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो गई है। अंतिम तारीख 24 जुलाई है। उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बता दें कि एसएससी सीजीएल दो स्तरों में आयोजित किया जाएगा। जहां टियर 1 सितंबर-अक्टूबर 2024 में आयोजित किया जाएगा, वहीं एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा का टियर 2 दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर नियुक्त किया जाएगा। पदों का आवंटन योग्यता के आधार और परीक्षा की सूचना के प्रावधानों के तहत किया जाएगा।
आयु निर्धारित करने की महत्वपूर्ण तिथि 1 अगस्त, 2024 है। जो उम्मीदवार अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उनके पास कट-ऑफ तिथि – 1 अगस्त, 2024 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए।
वे सभी उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं और उन्हें नई वेबसाइट – ssc.gov.in पर अपना एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) जनरेट करना होगा। पिछली ओटीआर पुरानी वेबसाइट – ssc.nic.in पर जनरेट हुई थी।
ओटीआर के बाद उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल 2024 अधिसूचना पर एक बयान में कहा गया है कि एक बार नई वेबसाइट पर ओटीआर जनरेट हो जाने के बाद, इसके जरिए सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों का इस बात का ध्यान रखना होगा कि पुरानी वेबसाइट के जरिए वे आवेदन नहीं कर पाएंगे।