कर्मचारी चयन आयोग हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन करता है और लंबी प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को चयन किया जाता है। हाल ही में एसएससी ने सीजीएल टियर-2 परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन कुछ कारणवश नोर्थ जोन में रि-एग्जाम का आयोजन होना है। अब इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसके माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में प्रवेश ले सकते हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीका प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी और 13 जनवरी को किया जाना है। आयोग की ओर से रि-एग्जाम के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र, परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी लिखी होती है, जिसके माध्यम से परीक्षार्थी आसानी से परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक एसएससी ने सीजीएल टियर-2 परीक्षा का आयोजन किया था इसमें करीब 14.82 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। यह परीक्षा 96 शहरों में 44 बैच के माध्यम से करवाई गई थी। बता दें कि यह परीक्षा 351 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी और परीक्षा पिछली बार कुछ तकनीकी खराबी होने की वजह से रद्द कर दी गई थी और अब वापस इसका आयोजन करवाया जा रहा है। कर्मचारी चयन आयोग देश में कई अहम परीक्षाएं करवाने के साथ विभिन्य मंत्रालयों में रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों भी भर्ती भी करता है और हर राज्य का एसएससी भी इसी तरह राज्य स्तर पर उम्मीदवारों का चयन करता है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- सबसे पहले वेबसाइट http://www.sscnr.net.in पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद रिजस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बता दें कि परीक्षा के वक्त एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना जरुरी है।