SSC CGL Exam Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने इस बार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में कई बदलाव किए हैं। एसएससी ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करने से पहले भी परीक्षा के कई नियमों में बदलाव कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग ने इस साल की सीजीएल परीक्षा के लिए कई नियम बदले हैं। बताया जा रहा है कि इस बार आयोग ने परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र हल करने के लिए दिए जाने वाले वक्त में भी बदलाव कर दिया है। आयोग ने इस टाइम में कटौती करते हुए 75 मिनट के टाइम को 60 मिनट कर दिया है। आयोग के इस फैसले से परीक्षार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है और अब उम्मीदवारों को अपनी स्पीड पर ध्यान देना होगा और उसके आधार पर ही कार्य करना होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार इसी के साथ आयोग ने परीक्षार्थियों की आयु सीमा में भी बदलाव किया है। आयोग ने एक्साइज इंस्पेक्टर और प्रेवेंटिव ऑफिसर पद के लिए आयु सीमा को 27 से 30 साल कर दिया है। हालांकि परीक्षार्थियों को दिए जाने वाले टाइम में बदलाव होने के बाद कट-ऑफ मार्क्स भी कम जाने की संभावना है। बता दें कि इन बदलावों के बाद आयोग ने परीक्षा के कार्यक्रम में भी बदलाव कर दिया था। आयोग ने 1 अगस्त से होने वाली सीजीएल परीक्षा को 5 अगस्त से करवाने का फैसला किया है। अब 1 से 20 अगस्त 2017 के बीच होने वाली सीजीएल परीक्षा 5 अगस्त से 24 अगस्त के बीच करवाई जाएगी। परीक्षा के नोटिफिकेशन में ये जानकारी भी दी गई है कि 7, 13, 14, 15 अगस्त को परीक्षा नहीं करवाई जाएंगी।

गौरतलब है कि सीजीएल 2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मई को शुरू होकर 16 जून तक चली थी। एसएसएसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए 30 लाख 26 हजार 598 ऑनलाइन आवेदन मिले थे। अभी तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि अभी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है और अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।