SSC CGL Latest News Hindi: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 9 जनवरी 2026 को SSC CGL 2025 Tier 1 परीक्षा की फाइनल आंसर की, कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट और मार्क्स मेमो आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपलोड कर दिए हैं। योग्य और अयोग्य सभी उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर अपने अंक और उत्तर पत्रक देख सकते हैं।
कब तक देख सकते हैं SSC CGL Tier 1 के मार्क्स?
SSC द्वारा जारी सूचना के अनुसार, उम्मीदवार 8 फरवरी 2026 शाम 6 बजे तक अपने मार्क्स, फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट देख सकते हैं। इसके बाद यह सुविधा वेबसाइट से हटा दी जाएगी।
प्रिंट आउट लेने की सलाह
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे फाइनल आंसर की, रिस्पॉन्स शीट और मार्क्स/स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें, क्योंकि तय समय सीमा के बाद यह उपलब्ध नहीं रहेगा।
SSC CGL Tier 2 City Slip भी जारी
SSC ने SSC CGL 2025 Tier 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी कर दी है। उम्मीदवार अब लॉगिन करके यह देख सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी। टियर 2 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2–3 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
SSC CGL 2025 Tier 2 Exam Date
SSC CGL 2025 Tier 2 परीक्षा
18 और 19 जनवरी 2026
SSC CGL 2025 Tier 1 परीक्षा का पूरा विवरण
Tier 1 परीक्षा आयोजित: 12 से 26 सितंबर 2025
Tier 1 रिजल्ट घोषित: 18 दिसंबर 2025
प्रोविजनल आंसर की जारी: 16 अक्टूबर 2025
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 19 अक्टूबर 2025
कितने उम्मीदवार हुए क्वालिफाई?
SSC CGL 2025 Tier 1 में कुल 1,39,395 उम्मीदवार Tier 2 के लिए क्वालिफाई हुए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है।
JSO (Junior Statistical Officer): 6,196 उम्मीदवार
Statistical Investigator Grade-II: 2,781 उम्मीदवार
अन्य पदों के लिए: 1,30,418 उम्मीदवार
कुल रिक्त पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 14,582 पदों को भरा जाएगा।
SSC CGL 2025 Tier 1 Final Answer Key Direct Link
