SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए 24 जून 2024 को ऑनलाइन अधिसूचना जारी करेगी। आधिकारिक अधिसूचना नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी सीजीएल आवेदन 2024 की अंतिम तारीख जुलाई 2024 होगी। एसएससी सीजीएल 2024 के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को एक महीने का समय मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, आयोग सितंबर या अक्टूबर 2024 में एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। बता दें कि SSC CGL 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के रूप में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। परीक्षा शुरू होने की तारीख से लगभग बीस दिन पहले ही वेबसाइट्स एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन जारी करेंगी। केंद्र सरकार राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिसूचना जारी कर सकती है। इस परीक्षा को एनआरए सीईटी परीक्षा कहा जाएगा। बता दें कि CET का मतलब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) है। जो उम्मीदवार सभी दिशानिर्देशों को पूरा करेंगे, उन्हें टियर 2 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र घोषित किया जाएगा।

आयोग आधिकारिक अधिसूचना के साथ एसएससी सीजीएल आवेदन ऑनलाइन लिंक भी जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अच्छे से पढ़ लें। कैंडिडेट्स को एसएससी सीजीएल अधिसूचना 2024 में दी गई शर्तों और पढ़ना और समझना आवश्यक होगा। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के लिए 24 जून को नोटिफिकेशन जारी करेगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

बता दें कि SSC हर साल CGL परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करता है। इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), सब-इंस्पेक्टर CBI, असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट की भर्ती होती है।

इन सेक्शन में होगी भर्ती

रक्षा मंत्रालय
केंद्रीय सचिवालय सेवा
इंटेलिजेंस ब्यूरो
रेल मंत्रालय
विदेश मामलों के मंत्रालय
चुनाव आयोग
संसदीय मामलों के मंत्रालय
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) – गृह मंत्रालय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT)
केंद्रीय सूचना आयोग (CIC)
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) – वित्त मंत्रालय
डाक विभाग – संचार मंत्रालय
वस्त्र मंत्रालय
खनन मंत्रालय

आवेदन करने की प्रक्रिया

-सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
-अब एसएससी सीजीएल की लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लें।
-अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
-डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें।
-अब इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।