SSC CGL 2017: कर्मचारी चयन आयोग हर साल कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन करता है और इस एग्जाम के जरिए एसएससी केंद्र सरकार के विभागों के लिए दूसरी ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती करता है। अब 2016 में परीक्षा आयोजन करने के बाद एसएससी साल 2017 में परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। 2017 की परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है और सीजीएल-1 परीक्षा की टेंटेटिव आ चुकी है। बताया जा रहा है कि सीजीएल-1 2017 परीक्षा 19 जून 2017 से शुरू हो सकती है। इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि एसएससी एग्जाम 2017 कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम मार्च और अप्रैल में करवाए जाएंगे।
वहीं एसएससी सीजीएल-2 2017 परीक्षा को लेकर कहा जा रहा है कि इस परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर से 8 सितंबर 2017 के बीच हो सकता है। हालांकि इस साल तो सीजीएल-1 का रिजल्ट देरी से आने की वजह से टियर-2 परीक्षा देरी से करवाई गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 15 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं और इस परीक्षा का आयोजन करीब 96 शहरों में किया जा सकता है। परीक्षा के रजिस्ट्रेशन को लेकर जल्द ही आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी, जिसके अनुसार आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर 2016 तक किया गया था और परीक्षा का आयोजन 43 बैचों में 96 शहरों में किया गया था। इस परीक्षा के लिए 38.04 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 14.99 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी, जबकि करीब एक लाख 40 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं। इससे पहले साल 2015 में 9 हजार, 2010 में 19 हजार और 2011 में 12 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। एसएसएसी ने विभिन्न विभागों में 4874 पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा करवाई थी।
वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच करवाई गई थी और यह दो-दो घंटे की दो शिफ्ट में करवाई गई और हर पेपर दो घंटे का था। इसमें पहली शिफ्ट 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.45 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित की गई। इस परीक्षा में 4 पेपर आयोजित हुए, जिसमें क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, स्टेटिस्टिक, जनरल स्टडीज के पेपर शामिल है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 3 चरणों में किया जाता है। इस साल पहली बार इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन फॉर्मेट में किया गया था।