सरकारी नौकरी पाने की चाह लगभग हर किसी की होती है। इसके लिए लाखों-करोंड़ों की संख्या में विद्यार्थी कोचिंग ले रहे हैं। हालांकि जो कोचिंग नहीं कर रहे वह भी इसके बारे में जानकारी रखना चाहते हैं। इसलिए हम आपको बताएंगे कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) से जुड़ी पूरी जानकारी। रेलवे और भारी उद्योगों में तकनीकी पदों को छोड़कर सभी केंद्रीय सरकार के मंत्रालयों के लिए एसएससी भर्ती परीक्षा आयोजित करते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई-
अनिवार्य योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री हो। इसके अलावा यदि आप डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग के फाइनल इयर में हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं।
पोस्ट- इस साल कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अंतर्गत 30 से भी ज्यादा पदों की भर्ती की जाएगी। इसमें से मुख्य- इनकम टैक्स ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, अकाउंटेंट / जूनियर अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट आदि हैं।
आयु सीमा :- 18-27 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है)।
एसएससी सीजीएल में उम्मीदवारों को 3-टियर चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है।
एसएससी सीजीएल टियर-I: लिखित परीक्षा
एसएससी सीजीएल टियर-II: मुख्य परीक्षा
एसएससी सीजीएल टियर-III: कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट/कौशल परीक्षण/दस्तावेज सत्यापन
एसएससी सीजीएल टियर-I परीक्षा के लिए प्रमुख बातें-
परीक्षा अंग्रेजी या हिंदी दोनों भाषा में होती है।
कुल 200 सवाल होते हैं जो 4 सेक्शन (रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल ऐप्टिट्यूड और अंग्रेजी) में बंटे रहते हैं।
प्रत्येक सेक्शन से 50 सवाल होंगे। कुल समय 2 घंटे (120 मिनट) है और कुल अंक 200 हैं।
जो उम्मीदवार टियर-I पास कर लेते हैं उन्हें टियर-II के लिए चयनित किया जाता है।
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का टियर-II
परीक्षा में 3 प्रश्न-पत्र होंगे। अंकगणितीय योग्यता, अंग्रेजी भाषा और बोध, वाणिज्य/गणित सांख्यिकी/अर्थशास्त्र
सभी प्रश्न-पत्र 200 अंकों का होगा, जिसमें प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्न होंगें। हालांकि अंग्रेजी में 200 प्रश्न होंगे। हर पेपर के लिए 2 घंटे का समय होगा।
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का टियर-III
यहां उम्मीदवार को कंप्यूटर दक्षता का परीक्षण/ कौशल परीक्षण (जहां लागू हो) या सिर्फ दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जा सकता है।
ऐसे करें एग्जाम की तैयारी-
इसकी तैयारी लगभग एग्जाम के 6 महीनें पहले शुरू कर देनी चाहिए।
परीक्षा से संबंधित अपना पाठ्यक्रम को एकत्र कर लें।
नियमित ढंग से स्टडी करें, आलस्य को दूर रखें।
आत्मविश्वास तथा मोटिवेशन की कमी न होने दें।
पहले परीक्षा में पूछें गए प्रश्न-पत्र को हल करके देखें, और जितना समय परीक्षा में दिया जाता है उतने समय में हल करने की कोशिश करें।
जितने प्रश्न आप हल करेंगे उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। अगर आपको जरूरी लगता है तो ही आप कोचिंग या किसी इंस्टिट्यूट का सहारा ले सकते है।
एग्जाम की तैयारी हेतु इंटरनेट या कंप्यूटर का सहारा ले सकते है।
ग्रुप स्टडी से आप काफी मदद प्राप्त कर सकते है और अपने लक्ष्य को सफल बना सकते है।
