SSC CG Constable Recruitment 2018 Notification, Application Process, http://www.ssc.nic.in: Staff Selection Commission, SSC Constable (GD) CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स में Rifleman (GD) के लिए भर्ती निकली है। इनके लिए आवदेन 24 जुलाई से शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त शाम 5 बजे तक है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ssc.nic.in पर कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने के बाद पेमेंट करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त तक है। जो कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें 20 अगस्त को या इससे पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए एप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी चाहिए जैसे 10वीं की मार्कसीट आदि। एक बार रजिस्टर करने के बाद कैंडिडेट्स को फीस पे करनी होगी।
इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से कम से कम 10 वीं या SSC पास होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट कम से कम 19 साल का होना चाहिए। वहीं कैंडिडेट की अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
फीस: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। ये फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
इन पदों के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने वालों की शारीरिक योग्यता की बात करें तो पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए वहीं महिला उम्मीदवार की लंबाई 157 सेमी. होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवार का सीना 80 सेमी (फुलाकर- 85 सेमी) होना चाहिए।
