बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में कक्षा 11वीं के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com पर जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया है, वह अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके डमी एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

समिति ने जारी की आधिकारिक अधिसूचना

बीएसईबी द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि, “एतद् द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-XI (सत्र 2025-27) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी, उनके अभिभावक एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क समिति में जमा किया गया है, वैसे अभ्यर्थियों का डमी प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट biharsimultala.com पर दिनांक 27.07.2025 के अपराह्न से 31.07.2025 के अपराह्न तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा। वैसे अभ्यर्थी / उनके अभिभावक अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर उक्त परीक्षा का डमी प्रवेश-पत्र दिनांक 27.07.2025 के अपराह्न से 31.07.2025 के अपराह्न तक डाउनलोड कर सकते हैं।”

डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि मिलने पर क्या होगा ?

नोटिफिकेशन के अनुसार, “डमी प्रवेश-पत्र (Dummy Admit Card) में अगर किसी प्रकार की त्रुटि (यथा अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, एवं फोटो आदि) हो तो छात्र-छात्रा / अभिभावक समिति के उक्त वेबसाइट पर अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से दिनांक 27.07.2025 के अपराह्न से 31.07.2025 के अपराह्न तक की अवधि में त्रुटि का सुधार कर सकते हैं।

“निर्धारित अवधि तक अपूर्ण परीक्षा आवेदन-पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित अभ्यर्थी /उनके अभिभावक की होगी। उक्त अवधि के बाद किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार करने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।”

इसलिए जारी किया जाता है डमी एडमिट कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए डमी एडमिट कार्ड का उद्देश्य कक्षा 11वीं की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र पर गलत जानकारी दर्ज होने से रोकना है, ताकि परीक्षा दिवस पर और उसके बाद किसी गलत जानकारी के चलते छात्र और अभिभावकों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

डमी एडमिट कार्ड पर क्या मिलेगी डिटेल ?

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कक्षा 11वीं के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड पर छात्र का नाम, जन्मतिथि, विषय, स्कूल कोड जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं।

Direct Link to Download Simultala Vidyalaya CLASS XI Dummy Admit Card 2025

यहां है सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की आधिकारिक अधिसूचना