असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड आज शनिवार, 06 जून को 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं। वे सभी छात्र जो इस वर्ष असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamonline.in, results.siksha, knowyourresult.com तथा assamresult.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2020: Check Here
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही रिजल्ट पेज का लिंक मिलेगा जहां अपना रोल नंबर तथा अन्य डीटेल्स दर्ज कर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बता दें कि रिजल्ट जारी होते ही ज्यादा ट्रैफिक आ जाने के कारण वेबसाइट अनरिस्पांसिव होना आम बात है। ऐसी परेशानी से बचने के लिए छात्र अभी अपनी डीटेल्स नीचे दिए गए फॉर्म में दर्ज कर दें तथा मार्कशीट छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। रिजल्ट से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2020 Check here
Highlights
सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए, SEBA बोर्ड ने छात्रों के लिये डिजिटल मार्कशीट जारी करने का निर्णय लिया है. इसलिए, छात्र हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा (HSLC) की डिजिटल मार्कशीट के आधार पर 11वीं कक्षा में प्रवेश ले पाएंगे।
23,681 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। सेकंड डिविजन के साथ परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 36,154 है जबकि थर्ड डिवीजन के साथ परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 42,198 है।
असम बोर्ड HSLC परीक्षा के लिए कुल 1,79,224 लड़कियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1,75,939 पेपर के लिए उपस्थित हुईं. इनमें से 1,02,033 लड़कियों ने परीक्षा पास की है।
पदम पुखुरी हाईस्कूल से धृतराज बास्तव कालिता ने 595 नंबरों के साथ एचएसएलसी परीक्षा में टॉप किया है। अलंगकृता गौतम बरूहा ने दूसरा स्थान हासिल किया जिसके बाद देबस्मिता प्रिया बोराह हैं।
परीक्षा में करीब 3.8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी माह में ही संपन्न हो गई थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते नतीजों में देरी हुई। इस वर्ष असम बोर्ड पहले डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा।
असम बोर्ड HSLC परीक्षा के लिए कुल 1,79,224 गर्ल्स स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जिसमें से 1,75,939 पेपर के लिए उपस्थित हुए। इनमें से 1,02,033 गर्ल्स स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की और कुल 23,681 ने प्रथम श्रेणी हासिल की। सेकंड डिवीजन के साथ परीक्षा देने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स की संख्या 36,154 है जबकि थर्ड डिवीजन के साथ परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 42,198 है।
Google Play Store से SEBA Results 2020 ’नामक एक एंड्रॉइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं और अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कक्षा 10 परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया 27 अप्रैल तक पूरी हो गई थी। परिणाम आज घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद यह वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा।
कक्षा 10 परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया 27 अप्रैल तक पूरी हो गई थी। परिणाम आज घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद यह वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा।
असम बोर्ड ने परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी और अन्य गलत गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए थे। बोर्ड ने कुछ केंद्रों को 'संवेदनशील' बताया था और इन केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की थी। परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी भी लगाए गए थे।
बीएसएनएल यूजर्स मैसेज में SEBA18 टाइप करें अब एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस 57766 पर भेज दें। आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसका चार्ज देना होगा।
एसईबीए द्वारा जारी एक ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, एसईबीए एचएसएलसी रिजल्ट 2020 की घोषणा की तिथि और समय पहले ही जारी कर दी गयी थी। असम बोर्ड एचएसएलसी रिजल्ट 2020 के साथ ही साथ एएचएम रिजल्ट 2020 की भी घोषणा करेगा।
छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्टों की जांच के लिए कहीं भी नहीं जाना होगा. स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। छात्रों को अपने SEBA HSLC रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए अपना नाम, रोल नंबर और अन्य आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।
असम में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के महीने में पूरी हो गई थीं. लेकिन कोरोनावायरस (Coronnavirus) महामारी और देश में लगे लॉकडाउन के चलते परीक्षाओं के परिणाम (Assam 10th Result) जारी करने में देरी हो गई है. कोरोनावायरस से पनपे हालातों के मद्देनजर बोर्ड इस साल रिजल्ट जारी होने के बाद पहले डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा और बाद में मार्कशीट और दूसरे दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जारी करेगा।
डिजिटल मार्कशीट की मदद से 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 11वीं में एडमिशन दिया जा सकेगा. SEBA ने एक बयान में कहा, "सभी शैक्षणिक संस्थान परिणाम के वेरिफिकेशन के बाद डिजिटल मार्क शीट के आधार पर 11वीं क्लास में छात्रों के एडमिशन देंगे."
वर्ष 2019 की बात करें तो असम बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम 15 मई 2019 को घोषित किए गए थे. इस वर्ष असम बोर्ड की एचएसएलसी परीक्षा में 60.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. मेघाश्री बोरा ने इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा को टॉप किया था. मेघाश्री ने कुल 594 अंक हासिल किए थे.
असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 6 जून को समाप्त हो जाएगा। 3.5 लाख से अधिक छात्रों का उनके मैट्रिक परीक्षा परिणाम का इंतजार है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने पुष्टि की कि वे 6 जून को सुबह 9 बजे HSLC या कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकते हैं।
पिछले साल 10वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 60.23% रहा था। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 62/69 था और लड़कियों का पास प्रतिशत 57.99% रहा था। इस साल का पासिंग परसेंटेज कितना रहेगा, यह कुछ घंटों बाद रिजल्ट जारी होने के बाद सामने आ जाएगा।
दरअसल, पिछले साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) 10वीं के 3.4 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी उपस्थित हुए थे। असम HSLC परीक्षा जिसमें 48,599 छात्रों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा पास की थी।
SEBA सचिव सुरंजना सेनापति ने indianexpress.com से बात करते हुए कहा था कि छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि राज्य में लॉकडाउन हटने के बाद कक्षा 10 की मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) 10वीं का रिजल्ट SMS के माध्यम से चेक करने के लिए, छात्रों को मोबाइल फोन के मैजेस बॉक्स में जाना होगा। इनबॉक्स में SEBA20 <space> रोल नंबर लिखना होगा और इसे 57766 पर भेजना होगा।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) के रिजल्ट जारी होने के बाद, ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। दूसरा गुगल प्ले स्टोर पर एप के जरिए परिणाम चेक किए जा सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र इंटरनेट पर रिजल्ट चेक कर नहीं कर सकते, उनके लिए एसएसएस एक अच्छा विकल्प है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) द्वारा शनिवार को 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक SEBA ऐप पर भी देख सकते हैं, जो Google Play स्टोर पर उपलब्ध है।
परिणाम, आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इन वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे
results.sebaonline.org,
resultsassam.nic.in,
assamonline.in,
results.siksha,
knowyourresult.com,
assamresult.in.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने पुष्टि की कि वे 6 जून को सुबह 9 बजे HSLC या कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकते हैं।
असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 6 जून को समाप्त हो जाएगा। 3.5 लाख से अधिक छात्रों का उनके मैट्रिक परीक्षा परिणाम का इंतजार है।