RBSE BSER 12th Result 2018 Science, Arts, Commerce Date, http://www.rajresults.nic.in: राजस्थान बोर्ड (RBSE) 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान ने शनिवार (19 मई) को 12वीं साइन्स और कॉमर्स के नतीजे जारी नहीं किए। वहीं नतीजों को लेकर नया अपडेट है। बोर्ड डायरेक्टर जी.के. माथुर ने कहा है कि नतीजे 23 मई तक जारी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “रिजल्ट प्रॉसेसिंग का काम पूरा हो चुका है। बोर्ड नतीजे अगले सप्ताह बुधवार (23 मई) तक जारी कर सकता है।” बता दें 12वीं साइन्स और कॉमर्स के नतीजे 19 मई को जारी होने की मीडिया रिपोर्ट्स को बोर्ड प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने खारिज कर दिया था।
इसके अलावा उन्होंने कहा था कि बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीख का ऐलान करेगा। वहीं 10वीं और 12वीं आर्ट्स के नतीजे जून माह में जारी होने की संभावना है। RBSE की वेबसाइट http://www.rajresults.nic.in पर रिजल्ट के साथ ‘कमिंग सून’ का नोटिफिकेशन उपलब्ध है। इस अपडेट के बाद छात्रों में चर्चा है कि नतीजे किसी भी समय जारी हो सकते है। नतीजों को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन सबसे पहले http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और http://www.rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
HBSE 10th Result 2018 Live Updates
परीक्षार्थी अपने नतीजे indiaresults.com पर भी देख सकेंगे।
12वीं साइन्स और कॉमर्स के नतीजे 23 मई तक जारी हो सकते हैं। बोर्ड डायरेक्टर जी.के. माथुर ने कहा, "रिजल्ट प्रॉसेसिंग का काम पूरा हो चुका है। बोर्ड नतीजे अगले सप्ताह बुधवार (23 मई) तक जारी कर सकता है।"
लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 79.01 फीसदी था। वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 78.89 रहा। वहीं ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 78.96 फीसदी रहा।
गत वर्ष 10वीं के नतीजों की घोषणा जून माह में हुई थी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10,72,799 थी। इनमें 483282 लड़के और 363781 लड़कियां थीं।
गत वर्ष 10वीं के नतीजों की घोषणा जून माह में हुई थी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10,72,799 थी। इनमें 483282 लड़के और 363781 लड़कियां थीं।
राजस्थान 10वीं बोर्ड के नतीजे भी जल्द जारी किए जाएंगे। पिछले साल यानी 2017 में 10वीं का पास प्रतिशक 78.96% था।
RBSE 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम और 10वीं के नतीजे अगले महीने जारी होंगे। गत वर्ष 10वीं के नतीजे जून में जारी हुए थे।
BSER का चयरमैन राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। वहीं बोर्ड सचिव भी राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। बोर्ड का कार्यकाल 3 साल का होता है। बता दें BSER कई परीक्षाएं आयोजित कराता है।
बोर्ड कई परीक्षाएं आयोजित कराता है। इनमें कक्षा 9 की वोकेशनल, कक्षा 10 की सेकेंडरी और वोकेशनल, कक्षा 11 की वोकेशनल, 12वीं (आर्ट्स, कॉमर्स और साइन्स), प्रवेशिका परीक्षा 10वीं
(संस्कृत शिक्षा), प्रवेशिका परीक्षा 10वीं (संस्कृत शिक्षा), स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम (STSE) Regular और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (NTSE).
BSER यानी राजस्थान बोर्ड से राज्य के 32 जिलों के 6000 से ज्यादा स्कूल्स सहबद्ध (एफिलेटिड) हैं। लाखों की तादाद में विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं।
राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन ऐक्ट 1957 के तहत BSER की स्थापना 4 दिसंबर 1957 में हुई थी। बोर्ड की स्थापना जयपुर में हुई थी जिसे 1961 में अजमेर शिफ्ट कर दिया गया।
नतीजे आप एसएमएस पर भी देख सकते हैं। इसके लिए कक्षा 10 के छात्रों को- RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER - लिखकर 56263 पर सेंड करना होगा।
12वीं साइन्स का रिजल्ट मोबाइल एसएमएस माध्यम से देखने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12S<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। वहीं कॉमर्स के छात्र-
RESULT<स्पेस>RAJ12C<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 और आर्ट्स के छात्र RESULT<स्पेस>RAJ12A<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर सेंड करें। रिजल्ट आपके मोबाइल पर
होगा।
rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in या indiaresults.com पर जाएं। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालें। डिटेल्स सब्मिट करते ही आप नतीजे देख सकते हैं।
परीक्षार्थी अपने नतीजे वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in और indiaresults.com देख सकेंगे। नतीजे जारी होने पर आपको वेबसाइट पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।