महाकुंभ मेला 2025 में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। अयोध्या में महाकुंभ के अलावा मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है, जिसके अनुसार ये संख्या लाखों तक पहुंच सकती है। इस स्थिति को देखते हुए अयोध्या डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
Schools closed in Ayodhya: कब तक बंद रहेंगे स्कूल
अयोध्या डीएम चंद्र विजय सिंह द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, जिले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक सभी सरकारी और निजी स्कूल 28 जनवरी से 5 फरवरी तक पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया गया है।
Schools closed in Ayodhya: किन स्कूलों पर लागू होगा आदेश ?
अयोध्या डीएम चंद्र विजय सिंह द्वारा स्कूलों को बंद करने का जारी किया गया आदेश नगर निगम अयोध्या के धाम परिक्षेत्र और विकासखंड पूरा के नगर निगम की विस्तारित सीमा में मौजूद सभी स्कूलों पर लागू होगा जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक परिषदीय, राजकीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, और निजी मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूल शामिल हैं।
Schools closed in Ayodhya: ऑनलाइन कक्षाओं के लिए निर्देश
अयोध्या डीएम चंद्र विजय सिंह ने अयोध्या जिले के सभी स्कूलों कों बंद रखने का आदेश देने के साथ ही स्कूल प्रबंधन को 28 जनवरी से 5 फरवरी के बीच ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने का भी निर्देश दिया है।
अयोध्या जिले के सभी परिषदीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षिक कार्य बंद रहेगा मगर शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्कूल में अपने निर्धारित समय से पहुंचना होगा। स्कूल पहुंचने पर उन्हें डीबीटी, यूडीआईएसई, आधार आईडी और अन्य प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
Schools closed in Ayodhya: अयोध्या में पहुंचे 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
बेशक महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है लेकिन इन दिनों अयोध्या का नजारा भी प्रयागराज से कम दिखाई नहीं दे रहा है, जहां मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और इनकी संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
