SSC MTS Admit Card 2017: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने विभिन्न ने एमटीएस 2016 टीयर-2 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। 15 जनवरी 2016 को टीयर-1 की परीक्षा के परिणाम आने के बाद टीयर-2 की परीक्षा होने जा रही हैं। एसएससी ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ परीक्षा 2016 (पेपर 2) के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है, परीक्षार्थी एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की परीक्षा 2016 (पेपर 2) के लिए प्रवेश पत्र जारी किए। 28 जनवरी 2018 से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
टीयर-1 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी अब अगले स्तर की परिक्षा दे सकते हैं। एसएससी एमटीएस 2016 के टीयर-2 परिक्षा ऑफलाइन होंगी। परीक्षार्थी पेन और पेपर की मदद से परीक्षा दे सकेंगे। परिक्षा के पैटर्न और सिलेबस से जुड़ी बाकी जानकारी कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद है।
ऑफलाइन मूड में होने वाली ये परीक्षा 28 जनवरी 2018 से शुरू होगी। एसएससी मल्टि टास्किंग स्टाफ (एनटी) 2016 परीक्षा में सरकारी विभाग के कई पदों की भर्ती निकाली गई हैं। टीयर-1 की परीक्षा में पास हुए 1.5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इस बार टीयर-2 की परिक्षा में दे रहे हैं। वहीं परीक्षा से 10-12 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट से प्रवेश पत्र डायउनलोड कर सकते हैं। यह प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अनिवार्य दस्तावेज है क्योंकि एसएससी एमटीएस परीक्षा एडमिट कार्ट के बिना परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
1- जो भी परीक्षार्थी एग्जाम देने जा रहे हैं वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2- वेबसाइट के होम पेज पर ‘SSC MTS Admit Card 2018’ लिंक पर क्लिक करें।
3- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रिजस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर जैसी जानकारी एंटर करनी होगी।
4- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
