भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के 103 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

SBI SCO Recruitment 2025: रिक्तियों का विवरण

हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट और रिसर्च): 1 पद

जोनल हेड (रिटेल): 4 पद

रीजनल हेड: 7 पद

रिलेशनशिप मैनेजर-टीम लीड: 19 पद

इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट (IS): 22 पद

इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (IO): 46 पद

प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस): 2 पद

सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट): 2 पद

SBI SCO Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट और रिसर्च): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक। CA, CFP, CFA, NISM Investment Advisor या Research Analyst Certificate धारकों को वरीयता।

जोनल हेड/रीजनल हेड/रिलेशनशिप मैनेजर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।

इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट और ऑफिसर: वित्त, वाणिज्य, बिजनेस मैनेजमेंट, अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, इंश्योरेंस या कैपिटल मार्केट्स में पीजी डिग्री/डिप्लोमा या CA/CFA।

प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस): MBA या PGDM।

सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट): वाणिज्य, वित्त, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, गणित या सांख्यिकी में स्नातक।

SBI SCO Recruitment 2025: आयु सीमा

हेड/जोनल हेड/रीजनल हेड: 35 से 50 वर्ष

रिलेशनशिप मैनेजर, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट: 28 से 42 वर्ष

इन्वेस्टमेंट ऑफिसर: 28 से 40 वर्ष

प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर: 30 से 40 वर्ष

सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट): 25 से 35 वर्ष

SBI SCO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग: ₹750

एससी, एसटी, PwBD वर्ग: कोई शुल्क नहीं

SBI SCO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू (100 अंक) के आधार पर किया जाएगा।

योग्य उम्मीदवारों को व्यक्तिगत, टेलीफोनिक या वीडियो इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है।

अंतिम मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

अंकों में टाई होने की स्थिति में आयु के अनुसार (अधिक आयु वाले को प्राथमिकता) दी जाएगी।

SBI SCO Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘Careers’ सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3. नए पेज पर उपलब्ध “SCO Recruitment 2025”  के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी और दस्तावेज सबमिट करें।

स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 6. भरे गए फॉर्म का वेब पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Direct Link to Apply for SBI SCO Recruitment 2025