SBI PO Prelims Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) पीओ 2018 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जल्द आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 जुलाई के बाद नतीजे कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। रिजल्ट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किए जाएगें। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते है। आपको बता दें कि एसबीआई पीओ परीक्षा 1 जुलाई से 8 जुलाई तक चली थी। यह परीक्षा ऑनलाइन हुई थी। इस बार कट ऑफ 51 से 55 अंकों के बीच रहने की संभावना है। बता दें कि इस बार मेंस एग्जाम के लिए कुल खाली पदों से 20 गुना अधिक परीक्षार्थी लिए जाएंगे। एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्री में क्वालिफाई करने वाले आवेदक ही मेन्स परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि, इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं है लेकिन सीट पाने के लिए आवेदक को लोकल भाषा का टेस्ट पास करना होगा।

Live Blog

Highlights

    21:19 (IST)15 Jul 2018
    http://www.sbi.co.in/careers/recruitment-result.html पर देख सकेंगे नतीजे

    20:52 (IST)15 Jul 2018
    SBI से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट्स से सावधान

    20:26 (IST)15 Jul 2018
    अभी तक परिणाम घोषित नहीं, वेबसाइट पर आ रहा ये मेसेज

    19:48 (IST)15 Jul 2018
    कैसा था SBI PO प्री का पेपर

    SBI PO की परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। इसमें 100 प्रश्‍न पूछे जाते हैं। इस साल एसबीआई पीओ के पेपर में प्रश्‍न-पत्र तीन हिस्‍सों में बंटा हुआ था। यह टेस्‍ट कंप्‍यूटर बेस्‍ड होता है। क्‍वालिफाइंग नेचर की इस परीक्षा में पास होने वालों को मुख्‍य परीक्षा देनी होती है।

    19:15 (IST)15 Jul 2018
    सिर्फ यहां मिलेगी सही जानकारी

    बैंक ने आगे कहा है, ''यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि एसबीआई कभी भी वेबसाइट पर शार्टलिस्‍टेड/चयनित उम्‍मीदवारों की सूची प्रकाशित नहीं करता है। केवल रोल नंबर/रजिस्‍ट्रेशन नंबर प्रकाशित किए जाएंगे और शार्टलिस्‍टेड/चयनित उम्‍मीदवारों को व्‍यक्तिगत तौर पर एसएमएस/ईमेल/डाक के जरिए सूचित किया जाएगा। नियुक्ति से जुड़ी सभी जानकारी केवल http://www.sbi.co.in/careers और http://www.bank.sbi.careers पर प्रकाशित की जाएगी।''

    19:02 (IST)15 Jul 2018
    धोखेबाजी से सावधान रहें, अभी परिणाम घोषित नहीं हुए

    बैंक की वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा गया है कि ''हमें जानकारी दी गई है कि कुछ धोखेबाजों ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसी दिखने वाली वेबसाइट्स होस्‍ट कर रखी हैं। इन वेबसाइट्स पर एसबीआई में सेलेक्शन की फर्जी लिस्‍ट भी प्रकाशित की गई है और एसबीआई के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किए गए हैं। ''

    18:05 (IST)15 Jul 2018
    SBI ने दी चेतावनी

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी तरह के अपॉइंटमेंट लेटर पर आंख मूंद कर भरोसा न करें, ये सब फेक भी हो सकते हैं।

    16:54 (IST)15 Jul 2018
    24 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा इंटरव्यू

    मेन्स का एग्जाम निकालने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू के लिए 20 सितंबर को कॉल लेटर डाउनलोड किया जाएगा और इंटरव्यू की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी, जो कि 12 अक्टूबर तक चलेगी।

    16:08 (IST)15 Jul 2018
    20 सितंबर को करें इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड

    स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) पीओ 2018 के मेन्स एग्जाम का परिणाम आने के बाद आप 20 सितंबर को इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। 

    15:01 (IST)15 Jul 2018
    रिजल्ट में हो रही देरी

    परीक्षा परिणामों की घोषणा में थोड़ी देरी हो रही है। किसी भी वक्त रिजल्ट का ऐलान हो सकता है। रिजल्ट देखने के लिए हमारे साथ बने रहें।

    14:26 (IST)15 Jul 2018
    यहां देखें रिजल्ट

    सबसे पहले आपको स्टेट बैंक के ऑपिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना हेगा। हां रिजल्ट वाले कॉलम पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

    13:34 (IST)15 Jul 2018
    थोड़ी देर में आएगा रिजल्ट

    थोड़ी देर में SBI PO Pre 2018 के नतीजे घोषित होने वाले हैं। ये नतीजे किसी भी वक्त आ सकते हैं। दोपहर 1 बजे तक इनके ऐलान की बात कही जा रही थी। एक बजा चुका है। लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

    13:17 (IST)15 Jul 2018
    ऐसे बनेगी मेरिट

    प्रिलिम्स में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेन्स एग्जाम में 200 नंबरों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल और 50 नंबरों के डिस्क्रिप्टिव सवाल पूछे जाएंगे। दोनों ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट ऑनलाइन होंगे।

    13:02 (IST)15 Jul 2018
    SBI PO के फाइनल परिणाम 1 नवंबर, 2018 को

    SBI PO के फाइनल परिणाम 1 नवंबर, 2018 को घोषित होंगे। इन परिणामों में जिन अभ्यर्थियों को जगह मिलेगी वो अपनी नौकरी पक्की समझें। 

    12:46 (IST)15 Jul 2018
    कट ऑफ 51 से 55 अंकों के बीच रहने की संभावना

    इस बार कट ऑफ 51 से 55 अंकों के बीच रहने की संभावना है। बता दें कि इस बार मेंस एग्जाम के लिए कुल खाली पदों से 20 गुना अधिक परीक्षार्थी लिए जाएगें।

    12:30 (IST)15 Jul 2018
    20 अगस्त को आएगा मेन्स का रिजल्ट

    4 अगस्त को होने वाली SBI PO मेन्स का परिणाम 20 अगस्त को घोषितो होगा। आज जो रिजल्ट जारी होंगे उसके सफल अभ्यर्थी 4 अगस्त को मेन्स की परीक्षा दे पाएंगे।

    12:08 (IST)15 Jul 2018
    4 अगस्त को होगा मेंस का एग्जाम

    एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्री में क्वालिफाई करने वाले आवेदक ही मेन्स परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि, इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं है लेकिन सीट पाने के लिए आवेदक को लोकल भाषा का टेस्ट पास करना होगा।

    11:56 (IST)15 Jul 2018
    20 जुलाई तक कॉल लेटर करें डाउनलोड

    SBI PO main online exam: July 20, 2018 तक सफल अभ्यर्थी अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। 

    11:46 (IST)15 Jul 2018
    ऐसे करें चेक

    सबसे पहले आपको स्टेट बैंक के ऑपिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना हेगा। हां रिजल्ट वाले कॉलम पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।