SBI PO Prelims Admit Card 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी हो सकते हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें sbi.co.in/careers पर लॉगइन करना होगा। परीक्षा 1, 7 और 8 जुलाई को होनी है। बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल 2018 में जारी किया था। आवेदन प्रक्रिया 13 मई, 2018 तक चली थी।

21 अप्रैल, 2018 को एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in/careers पर जारी किया था। पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा।

प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों में से सामान्य वर्ग के 1010 पदों पर भर्ती होगी। वहीं SC के 300, ST के 150 और OBC के 540 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 23700- 42020 रुपये के बीच होगा। प्रीलिम्स परीक्षा 1,7,8 जुलाई, 2018 को होगी। वहीं मुख्य परीक्षा 4 अगस्त, 2018 को होगी। चलिए अब जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के तरीके के बारे में।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड विजिट करें वेबसाइट sbi.co.in पर। अब कैरियर्स सेक्शन में जाएं। इसके लिए आप ब्राउजर के एड्रेस बार में सीधे http://www.sbi.co.in/careers टाइप कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने पर PO Admit Card/Hall Ticket लिंक पर क्लिक करें। नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स देनी होंगी। अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।