हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है अप्रैल के आखिरी में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में 2313 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती में आरक्षण के अनुसार पदों की संख्या को विभाजित किया गया है, जिसमें एससी वर्ग के लिए 347 पद, एसटी वर्ग के लिए 350 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 606 पद, अनारक्षित वर्ग के लिए 1010 पद आरक्षित है। आइए जानते हैं ये परीक्षा कब होगी और इसमें किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे और इसका परीक्षा पैटर्न क्या होगा।
क्या कहते हैं जानकार
सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले इंस्टीट्यूट नॉलेज फर्स्ट के निदेशक पुष्कर प्रियदर्शी का कहना है कि बैंक पीओ की परीक्षा के लिए छात्रों को अपने बेसिक्स को मजबूत कना होगा और और इसके लिए छात्रों को न्यूमेरिकल्स की बार-बार प्रैक्टिस करनी चाहिए। प्रियदर्शी ने कहा कि अंग्रेजी के लिए छात्रों को रोज अखबार पढ़ना चाहिए। इससे ने सिर्फ शब्दकोश मजबूत होगा बल्कि करेंट अफेयर्स के टॉपिक्स भी कवर होंगे जो एग्जाम के दौरान काफी मददगार होगा। गणित संबंधी सवालों के लिए प्रेक्टिस काफी जरूरी है और इसके लिए रोज अलग-अलग टॉपिक्स के लिए वक्त देना चाहिए। गणित के लिए डाटा इंटरप्रिटेशन, नंबर सिस्टम, लाभ-हानि, ब्याज, प्रतिशतता आदि से जुड़े विषयों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। प्रियदर्शी ने कहा कि रीजनिंग के सवालों के लिए छात्रों को पजल्स, ब्लड रिलेशन, कोडिंग-डिकोडिंग पर ज्यादा फोकस रखना चाहिए और इसके लिए छात्र प्रक्टिस पर जोर दें।
क्या कहते हैं चयनित उम्मीदवार-
एसबीआई में पीओ के पद पर चयनित हो चुके सुधीर झा का कहना है कि प्री-परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है और इस लिहाज से नए कॉन्सेप्ट्स को समझने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। झा ने कहा है कि छात्रों ने अब तक जो भी सीखा है, उस पर ही अपनी पकड़ मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि बैंकिंग परीक्षा में स्पीड काफी मायने रखता है और ऐसे में प्रश्न सॉल्व करते वक्त अपनी स्पीड और एक्युरेसी का खास ध्यान रखें। इसके लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन मॉक टेस्ट को हल करें और सैंपल पेपर्स को सॉल्व करना चाहिए। झा ने कहा कि जितने ज्यादा पेपर सॉल्व करेंगे, चयन की उम्मीदें भी उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएंगी।
परीक्षा का पैटर्न
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और दोनों में चयनित होने के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू करवाया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों का होगा जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे और सभी सवालों के जवाब 60 मिनट में देने होंगे। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर आधारित होता है। इसमें रिजनिंग के 35 सवाल पूछे जाएंगे और यह सवाल 35 अंकों के होंगे। वहीं क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड के 35 सवाल पूछे जाएंगे जो 35 अंकों के होंगे। इन दोनों के अलावा 30 नंबर के 30 अंग्रेजी के सवाल पूछे जाएंगे। प्री क्वालिफाई करने के लिए परीक्षार्थी को हर सेक्शन के कट-ऑफ मार्क्स को पाना होगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा 200 अंकों का होगा। इन दोनों परीक्षा को पास करने के बाद 20 नंबर का ग्रुप डिस्कशन और 30 अंक का इंटरव्यू होगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी- भर्ती में किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इंटरव्यू के वक्त ग्रेजुएशन से जुड़े सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। इस पद के लिए 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं और यह उम्र 1 अप्रैल 2017 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है। भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आईएमपीएस आदि से किया जा सकता है।