स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने क्लर्क पद के लिए 25 और 26 जून को आयोजित की गई मुख्य परीक्षा के लिए परिणाम जल्द ही घोषित कर सकता है। परीक्षा को 84 दिन हो चुके हैं। अभी तक रिजल्ट न आने से परीक्षार्थियों में काफी रोस है। लोग अपना गुस्सा ऑनलाइन फोरम्स पर दिखा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते या फिर इस महीने के अंत तक SBI रिजल्ट घेषित कर देगा। करीब 3.5 लाख परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी और लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले पीएम मोदी ने एक घोषणा करते हुए कहा था कि कोई भी रिक्रूटमेंट प्रोसेस में 6 महीने से ज्यादा का समय नहीं लगेगा।
इस लिहाज से अगर देखा जाए तो 4 अक्टूबर को SBI के रिक्रूटमेंट प्रोसेस को 6 महीने पूरे हो जाएंगे। तो ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले ही SBI अपने रिजल्ट घोषित कर सकता है। अगर बात करें SBI की पीओ पद की परीक्षा की तो इसको भी 30 सितंबर को 6 महीने पूरे हो जाएंगे। इसीलिए ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि 30 सितंबर तक पीओ परीक्षा का परिणाम भी आ सकता है। इस संबंध में SBI ने कुछ समय पहले अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन दिया था कि परिणाम जारी करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही परिणाम जारी किए जाएंगे। हालांकि इस नोटिफिकेशन को एक लंबा समय बीत चुका है और इसके बाद कोई दूसरा नोटिफिकेशन SBI की तरफ से नहीं आया है। रिजल्ट की घोषणा को लेकर भी बैंक की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।