SBI Clerk Prelims Result 2018 Date: State Bank of India (SBI), SBI Clerk prelims results 2018 आज जारी करने जा रहा है। रिजल्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। SBI ने एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है। मेन एग्जाम 5 अगस्त को होगा। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि मेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई को बैंक की वेबसाइट परा जारी किए जा सकते हैं। अब ये तारीखें आने के बाद लग रहा है कि बैंक कभी भी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित कर सकता है। SBI Clerk या SBI Junior Associates preliminary exam 23, 24 और 30 जून 2018 को आयोजित किया गया था। SBI ने 9,366 पदो पर भर्ती निकाली है।

SBI Clerk Prelims Result 2018 Date: रिजल्ट से पहले बैंक ने जारी किया ये जरूरी नोटिफिकेशन

Live Blog

SBI Clerk Prelims Result 2018 Date LIVE:

Highlights

    21:06 (IST)18 Jul 2018
    ये था प्रीलिम्स एग्जाम का पेटर्न

    सामान्य / वित्तीय जागरूकता– 50 प्रश्न – 50 अंक – 35 मिनट
    सामान्य अंग्रेजी – 40 प्रश्न – 40 अंक – 35 मिनट
    Quantitative Aptitude – 50 प्रश्न – 50 अंक – 45 मिनट
    Reasoning Ability & Computer Aptitude– 50 प्रश्न – 60 अंक – 45 मिनट

    20:23 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Result 2018 ऐसे करें चेक:

    1) उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. 2) वेबसाइट के होमपेज पर आपको Announcement टैब नजर आएगा, उस पर क्लिक करें. 3) नया टैब खुलेगा, अब SBI Junior Associates recruitment के लिंक पर क्लिक करें. 4) अब आप SBI Junior Associates results link पर क्लिक करें. 5) मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करें, आपका रिलल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

    20:04 (IST)18 Jul 2018
    Rajasthan Police Recruitment 2018: राजस्थान पुलिस में निकलीं नौकरी

    राजस्थान पुलिस ने अपने यहां खाली पड़े कॉन्सटेबल के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Rajasthan Police ने नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किया है। इसके लिए 21 जुलाई 2018 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2018 है। Read More

    19:13 (IST)18 Jul 2018
    किसी भी समय जारी हो सकता है रिजल्ट

    जूनियर एसोसिएट्स के लिए हुए एसबीआई क्लर्क के नतीजे कभी भी जारी हो सकते हैं। इसके लिए 23, 24 और 30 जून को प्रीलिम्स का पेपर हुआ था।

    18:34 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Result 2018

    स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) पीओ 2018 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जल्द आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नतीजे कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। रिजल्ट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किए जाएगें।

    17:29 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: ये है मेन एग्जाम का पेटर्न

    मेंस एग्जाम में 4 सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे। ये एग्जाम 200 नंबरों का होगा। जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस सेक्शन से 50 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे। जनरल इंग्लिश से 40 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा आखिरी सेक्शन रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 60 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे।

    17:05 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: इतने नंबर का होता है मेन एग्जाम

    क्लर्क का मेन एग्जाम 200 नंबर का होगा। इसमें जनरल और फाइनेंशल जानकारी से संबंधित 50 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंग्लिश का 40 नंबर का पेपर होगा। क्वालिटेटिव एप्टिट्यूड 50 नंबर का होगा। वहीं रिजनिंग और कंप्यूटर का पेपर 60 नंबर का होगा।

    16:38 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: एग्जाम का पेटर्न

    सामान्य / वित्तीय जागरूकता– 50 प्रश्न – 50 अंक – 35 मिनट
    सामान्य अंग्रेजी – 40 प्रश्न – 40 अंक – 35 मिनट
    Quantitative Aptitude – 50 प्रश्न – 50 अंक – 45 मिनट
    Reasoning Ability & Computer Aptitude– 50 प्रश्न – 60 अंक – 45 मिनट

    16:13 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: प्री एग्जाम के नंबर फाइनल रिजल्ट में नहीं जुड़ते

    नियुक्तियों में प्री के मार्क्स नहीं जोड़े जाएंगे। यह सिर्फ क्वालिफायर परीक्षा है। प्री में क्वालिफाई करने वाले आवेदक ही मेन्स परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि, इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं है लेकिन सीट पाने के लिए आवेदक को लोकल भाषा का टेस्ट पास करना होगा।

    15:20 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: यहां जारी होगा रिजल्ट

    नतीजों की घोषणा http://www.sbi.co.in/careers and https://bank.sbi.careers पर की जाएगी। एसबीआई क्लर्क या एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रीलिमिनेरी एग्जाम 23, 24 व 30 जून को आयोजित किए गए थे। इसके भर्ती के तहत 9366 वैकेंसी को भरा जाना है।

    14:30 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: ये था एग्जाम का मोड

    SBI Clerk preliminary का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड था। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने के बाद मेन एग्जाम देना होगा। मेन एग्जाम सिलेक्शन प्रोसेस का दूसरा फेज होगा। प्रीलिम्स पास नहीं करने वाले मेन एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे।

    13:41 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: 16 को आया था PO का रिजल्ट

    स्टेट बैंक ने बैंक पीओ का रिजल्ट भी 16 जुलाई की रात को घोषित किया था। इसे पहले 15 जुलाई को घोषित किया जाना था। इस बार बैंक पीओ की 2,118 वैकेंसी निकली हैं। इनमें 2,000 रेगुलर लोगों के लिए हैं जबकि 118 वैकेंसी दिव्यांगों के लिए हैं। बैंक PO को सालाना कुल भत्ते आदि मिलाकर कम से कम 8.20 लाख रुपए और अधिकतम 13.08 लाख रुपए तक मिलते हैं।

    13:26 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: रोज 4 शिफ्ट हुआ था एग्जाम

    SBI Clerk Preliminary Exam 2018 दो सप्ताह में कराया गया था। एक एग्जाम दिन में चार बार कराया गया था। इस एग्जाम की 3 दिन 4-4 शिफ्ट हुई थीं। इसकी 2 सुबह होती थीं और 2 शिफ्ट शाम को हुई थीं।

    12:53 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: ये है आवेदन की प्रक्रिया

    डॉक्टरेट रिसर्च फैलोशिप पद के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए निःशुल्क है। इसमें आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार 30 जुलाई, 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात उम्मीदवार उसके प्रिंटआउट को ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन डिपार्टमेंट, कॉर्पोरेट सेंटर, तीसरी मंजिल, अटलांटा बिल्डिंग नरीमन प्वांइट, मुबंई- 400021’ के पते पर 07 अगस्त, 2018 तक भेज दें।

    12:22 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: डॉक्टरेट रिसर्च फैलोशिप की ये है योग्यता की शर्त

    डॉक्टरेट रिसर्च फैलोशिप पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: यूजीसी से मान्यताप्राप्त संस्थान से बैंकिंग / फाइनेंस / आईटी / इकोनॉमिक्स विषय में पीएचडी अथवा अन्य निर्धारित योग्यताएं। इसके लिए आयु की सीमा 28 साल से लेकर 40 साल तक है। इसके लिए बैंक की तरफ से करीब 1,00,000 रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 अगस्त, 2018 है।

    11:51 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: और भी हैं स्टेट बैंक में नौकरी

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पोस्ट डॉक्टरेट रिसर्च फैलोशिप पद के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त, 2018 से पहले SBI में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार 30 जुलाई, 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात उसके प्रिंटआउट को दिए गए पते पर 07 अगस्त, 2018 तक भेज दें। 

    11:19 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान

    स्टेट बैंक ने पीओ के रिजल्ट के दौरान आगाह किया था कि कैंडिडेट फर्जी वेबसाइट्स के चक्कर में न आएं। एसबीआई कभी भी कैंडिडेट का नाम नहीं उजागर करता है। बैंक केवल रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर ही जारी करता है। जबकि एग्जाम पास नहीं करने वालों का लिस्ट में नाम नहीं होता है।

    10:43 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: करीब इतने कैंडिडेट देंगे मेन एग्जाम

    स्टेट बैंक में कुल 9,000 से ज्यादा क्लर्क के पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स में पास होने के बाद मेन एग्जाम होगा। मेन एग्जाम के लिए करीब एक लाख कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा।

    10:21 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: 200 नंबर का होता है पेपर

    क्लर्क का मेन एग्जाम 200 नंबर का होगा। इसमें जनरल और फाइनेंशल जानकारी से संबंधित 50 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंग्लिश का 40 नंबर का पेपर होगा। क्वालिटेटिव एप्टिट्यूड 50 नंबर का होगा। वहीं रिजनिंग और कंप्यूटर का पेपर 60 नंबर का होगा।

    09:46 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018:1 सीट के लिए 10 कैंडिडेट

    हर कैटेगरी में जितनी वेकेंसी है मेन एग्जाम के लिए उस वेकेंसी से करीब दस गुना कैंडिट्स को सिलेक्ट किया जाएगा। मतलब 1 सीट के मेन एग्जाम के लिए 10 कैंडिडेट सिलेक्ट किए जाएंगे। मेन एग्जाम 200 नंबर का होता है।

    09:20 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: रिजल्ट जुलाई के तीसरे वीक में

    सूत्रों के मुताबिक एसबीआई प्रीलिम्स का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाना है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट 18 जुलाई मतलब आज एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है।

    08:13 (IST)18 Jul 2018
    यहां देख पाएंगे नतीजे

    रिजल्‍ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स sbi.co.in/careers पर लॉगइन करें। latest announcements के सेक्‍शन में Recruitment Of Junior Associates (Customer Support & Sales) In State Bank Of India (Preliminary Exam Results Announced) पर क्लिक करें। एक पीडीएफ फाइल खुलेंगी। इसमें Ctrl+F के जरिए अपना रोल नंबर सर्च करें।

    00:19 (IST)18 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: चुनी गई भाषा के टेस्ट के आधार पर होगा चयन

    एसबीआई क्लर्क पद पर चयन ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और चुनी गई भाषा के टेस्ट के आधार पर किया जाता है। इस भर्ती में अलग-अलग लोगों के लिए लगभग 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

    20:54 (IST)17 Jul 2018
    4 अगस्त को होगी मेन्स की परीक्षा

    एसबीआई पीओ का प्री निकालने वालों के पास मेन्स में बैठने का मौका है। मेन्स की परीक्षा 4 अगस्त 2018 को है।

    20:14 (IST)17 Jul 2018
    रोल नंबर रिपीट होने पर एसबीआई ने दी यह सफाई

    एसबीआई पीओ के रिजल्ट के बाद लिस्ट में रोल नंबर रिपीट होने की शिकायत आने के बाद एसबीआई ने कहा कि पहले जारी की गई नंबर रिपीट हुए इसके लिए माफी मांगते हैं।

    19:41 (IST)17 Jul 2018
    पीओ के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में रिपीट हुए रोल नंबर

    एसबीआई पीओ के रिजल्ट में जो मेरिट लिस्ट जारी की गई थी, उसे लेकर शिकायतें आ रही हैं। कुछ उम्मीदवारों ने शिकायत की है कि इस लिस्ट में बहुत से रोल नंबर ऐसे हैं जो बार-बार आ रहे हैं। शिकायत के बाद एसबीआई ने नोटिस के जरिए सफाई और नई लिस्ट भी जारी कर दी।

    19:05 (IST)17 Jul 2018
    SBI ने 70 हजार कर्मचारियों से वापस मांगा नोटबंदी के वक्‍त मिला ओवरटाइम का पैसा

    एसबीआई की ओर से इस कदम पर बैंक यूनियन नाखुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि बैंक की ओर से रिकवरी का आदेश पूरी तरह से अन्याय है, क्योंकि विलय का मतलब किसी कंपनी के लिए संपत्ति के साथ जिम्मेदारी को भी संभालना होता है।

    18:34 (IST)17 Jul 2018
    एसबीआई पीओ का रिजल्ट हो चुका है जारी

    एसबीआई पीओ के प्रीलिम्स का परिणाम 16 जुलाई की रात को जारी कर दिया गया था। पहले इसे 15 जुलाई को जारी किया जाना था, लेकिन किसी कारण से इसका ऐलान 16 जुलाई को किया गया।

    17:34 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: यह सब परीक्षा में ले जाने की नहीं थी इजाजत

    कैल्कुलेटर, घड़ी, मोबाइल फोन, नोटबुक या कोई दूसरा कागज प्रतियोगी अपने साथ नहीं रख सकेंगे। रफ वर्क के लिए एक शीट कैंडिडेट को दी जाएगी जो एग्जाम पूरा होने के बाद ले ली जाएगी।

    17:26 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: 5 को होगा मेंस का एग्जाम

    अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। एसबीआई जेए क्लर्क प्री परीक्षा का आयोजन 23,24 और जून को किया गया था। रिजल्ट आने के बाद 5 अगस्त को मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

    17:11 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: एग्जाम का पेटर्न

    सामान्य / वित्तीय जागरूकता– 50 प्रश्न – 50 अंक – 35 मिनट
    सामान्य अंग्रेजी – 40 प्रश्न – 40 अंक – 35 मिनट
    Quantitative Aptitude – 50 प्रश्न – 50 अंक – 45 मिनट
    Reasoning Ability & Computer Aptitude– 50 प्रश्न – 60 अंक – 45 मिनट

    17:02 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: इस दिन आ सकता है रिजल्ट

    एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2018 का परिणाम पूर्व निर्धारित तारीख से लगभग एक हफ्ते पहले यानि 18 जुलाई 2018 को घोषित किये जाने की पूरी संभावना है। दरअसल SBI क्लर्क के मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड की तारीख भी लगभग फाइनल हो चुकी है। 23 जुलाई को इसके लिए एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं।

    16:44 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: प्री सिर्फ एक क्वालिफायर एग्जाम

    नियुक्तियों में प्री के मार्क्स नहीं जोड़े जाएंगे। यह सिर्फ क्वालिफायर परीक्षा है। प्री में क्वालिफाई करने वाले आवेदक ही मेन्स परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि, इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं है लेकिन सीट पाने के लिए आवेदक को लोकल भाषा का टेस्ट पास करना होगा।

    16:38 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: इनका जारी हुआ रिजल्ट

    आपको बता दें कि स्टेट बैंक ने 16 जुलाई की रात को ही SBI PO के प्रीलिम्स का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। SBI में PO के 2,000 पदों पर भर्ती होनी है। इसी के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रीलिम्स में पास होने वाले ही आगे मेन्स का एग्जाम दे पाएंगे।

    16:30 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    नतीजों की घोषणा http://www.sbi.co.in/careers and https://bank.sbi.careers पर की जाएगी। एसबीआई क्लर्क या एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रीलिमिनेरी एग्जाम 23, 24 व 30 जून को आयोजित किए गए थे। इसके भर्ती के तहत 9366 वैकेंसी को भरा जाना है।

    16:02 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: ऐसे चेक करें रिजल्ट

    सबसे पहले बैंक की आधिकारिक पार्टी sbi.co.in पर जाएं। इसके बाद लेटेस्ट अनाउंसमेंट टैब पर जाएं। इसके बाद नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर SBI Junior Associates recruitment link पर जाएं। इसके बाद इस लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। अब यहां जरूरी डिटेल्स के साथ अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    15:46 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: ऐसे हुआ था एग्जाम

    SBI Clerk preliminary का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड था। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने के बाद मेन एग्जाम देना होगा। मेन एग्जाम सिलेक्शन प्रोसेस का दूसरा फेज होगा। प्रीलिम्स पास नहीं करने वाले मेन एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे।

    15:31 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: एक दिन में 4 शिफ्ट हुई थीं

    SBI Clerk Preliminary Exam 2018 दो सप्ताह में कराया गया था। एक एग्जाम दिन में चार बार कराया गया था। इस एग्जाम की 3 दिन 4-4 शिफ्ट हुई थीं। इसकी 2 सुबह होती थीं और 2 शिफ्ट शाम को हुई थीं।

    15:10 (IST)17 Jul 2018
    SBI Clerk Prelims Result 2018: यहां देखें रिजल्ट

    SBI Clerk prelims result 2018 बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers और https://bank.sbi.careers पर जारी किया जाएगा।