स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह प्रवेश पत्र जारी होने के बाद बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एसबीआई प्रीलिम्स परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होगी और उसके बाद 21 और 27 सितंबर को भी आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड का लिंक जल्द ही इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज कर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इसका प्रिंट आउट लेकर सेंटर पर जाना होगा। इस तीन दिवसीय परीक्षा में कैंडिडेट्स को तीन सेक्शन का पेपर आएगा जिसमें मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और अंग्रेजी भाषा। परीक्षा के लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं।
SSC CGL 2025 Admit Card: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डाउनलोड करने का तरीका
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें।
रिक्रूटमेंट टैब के अंतर्गत ‘करंट ओपनिंग्स’ पर जाएं।
एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट्स) एडमिट कार्ड 2025 के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
लॉगिन विंडो में अपना पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
स्क्रीन पर दिखाए गए अनुसार कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन/सबमिट पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
नाम, परीक्षा तिथि, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र सहित सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक प्रिंटआउट लें।