SBI Clerk Result 2019: भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी करने वाला है। SBI हेड ऑफिस के एक अधिकारी ने indianexpress.com से बात करते हुए यह जानकारी दी है कि SBI Clerk Prelims 2019 परीक्षा का रिजल्‍ट जुलाई के इसी सप्‍ताह में एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। हालांकि परिणाम घोषित की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक सूचना विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है। अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर की आवश्‍यकता होगी।

SBI Clerk Prelims Result 2019: Check here

रिजल्‍ट जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा क्लियर करेंगे उन्हें मेन्स के लिए उपस्थित होना होगा। मेन्स परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त, 2019 को किया जाएगा। बोर्ड प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी करने के बाद मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड भी एक सप्‍ताह के भीतर जारी कर देगा। परीक्षा के रिजल्‍ट से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Sarkari Naukri LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    23:13 (IST)19 Jul 2019
    रिजल्ट के बाद बड़ी संख्या में होंगी भर्तियां

    इस बार बैंक द्वारा प्रीलिम्स परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एसबीआई इस भर्ती के जरिएल 8693 पद  खाली हैं, जो परीक्षा के रिजल्ट के बाद भरे जाएंगे। 

    22:31 (IST)19 Jul 2019
    रिजल्ट देखने के लिए sbi.co.in पर करते रहे विजट

    रिजल्ट देखने के लिए अभ्यार्थी सबसे पहले एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें। अब Clerk Preliminary Exam Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। हालांकि अभी रिजल्ट नहीं आया लेकिन जल्द आने की संभावना है। 

    21:51 (IST)19 Jul 2019
    मेन्‍स परीक्षा के बाद होगा लैंग्‍वेज प्रोफिशिएंसी टेस्‍ट

    उम्‍मीदवारों को केवल प्रीलिम्‍स और मेन्‍स परीक्षा पास करने पर नौकरी नहीं मिलेगी। एक एग्‍जाम लोकल लैंग्‍वेज प्रोफिशिएंसी का भी होगा जिसे क्लियर करना अनिवार्य होगा। इस एग्‍जाम में उम्‍मीदवारों का उनकी लोकल लैंग्‍वेज पर पकड़ का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकेंगे।

    21:25 (IST)19 Jul 2019
    इन टॉपिक्‍स से होंगे मेन्‍स परीक्षा के सवाल

    SBI क्लर्क मेन्‍स परीक्षा में प्रश्न सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता के श्रेणियों से पूछे जाएंगे।

    20:46 (IST)19 Jul 2019
    रिजल्‍ट के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार

    उम्‍मीदवारों को अभी अपने रिजल्‍ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। रिजल्‍ट आज ही जारी किया जाना है मगर अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर लाइव नहीं हुआ है।

    20:11 (IST)19 Jul 2019
    मेन्‍स परीक्षा का ये होगा पैटर्न

    मेन्‍स परीक्षा दो घंटे चालीस मिनट की होगी और इसमें 200 अंकों के 190 प्रश्न होंगे। परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी।

    19:43 (IST)19 Jul 2019
    छात्रों के लिए कैसा था प्रिलिम्‍स परीक्षा का पेपर

    छात्रों का मानना है कि प्रिलिम्‍स परीक्षा आसान स्‍तर की रही। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्‍मीदवारों का कहना है कि मैथमेटिक्‍स के सवाल आसान थे। किसी भी सेक्‍शन में सवाल ज्‍यादा ट्रिकी नहीं थे मगर कैल्‍कुलेटिव थे। जिसकी स्‍पीड अच्‍छी होगी उसके लिए ज्‍यादा स्‍कोर करना आसान होगा। रिजल्‍ट के साथ स्‍कोर भी जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

    19:14 (IST)19 Jul 2019
    मेन्‍स एग्‍जाम पास करने पर देना होगा पर्सनल इंटरव्‍यू

    परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवारों को बता दें कि क्‍लर्क के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्‍यू राउंड भी होगा। उम्‍मीदवारों को प्रिलिम्‍स तथा मेन्‍स परीक्षा से गुजरने के बाद इंटरव्‍यू राउंड से भी गुजरना होगा। इंटरव्‍यू में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को ही नौकरी मिलेगी।

    18:46 (IST)19 Jul 2019
    जानें कब जारी होंगे मेन्‍स एग्‍जाम के एडमिट कार्ड

    मेन्‍स एग्‍जाम के एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम एक सप्‍ताह पहले जारी किए जाते हैं। बता दें कि मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त को आयोजित की जानी है, ऐसे में ये अनुमान लगाना आसान है कि परीक्षा के लिए जुलाई के अंतिम सप्‍ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

    18:20 (IST)19 Jul 2019
    ये है कैटेगरी वाइस संभावित कट-ऑफ स्‍कोर

    सामान्‍य: 73 - 80
    OBC: 70 - 75
    SC: 55 - 60 
    ST: 45 - 50

    17:47 (IST)19 Jul 2019
    स्‍कोर भी किए जाएंगे जारी

    परीक्षा के रिजल्‍ट के साथ ही साथ उम्‍मीदवारों के स्‍कोर भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अपने रोल नंबर की मदद से उम्‍मीदवार अपने स्‍कोर भी चेक कर सकेंगे। क्‍वालिफाईड उम्‍मीदवारों के लिए मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले सप्‍ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।

    17:28 (IST)19 Jul 2019
    ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। अब होमपेज पर दिख रहे 'करियर' टैब पर क्लिक करें। नये पेज पर SBI क्लर्क जूनियर एसोसिएट्स प्रिलिम्‍स एग्‍जाम रिजल्‍ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें। एक pdf आपकी स्‍क्रीन पर ओपन होगी। जारी पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें और इसे सेव कर लें।

    17:14 (IST)19 Jul 2019
    तय है मेन्‍स परीक्षा की तिथि

    प्रिलिम्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को मेन्‍स एग्‍जाम के लिए बुलाया जाएगा जिसके एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एसबीआई, मुख्‍य परीक्षा 10 अगस्‍त 2019 को आयोजित करेगा।

    16:52 (IST)19 Jul 2019
    एक माह से भी कम समय में जारी हो रहे हें रिजल्‍ट

    एसबीआई क्‍लर्क प्रिलिम्स परीक्षा 22 तथा 23 जून को आयोजित की गई थी। बैंक भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट एक माह से भी कम समय पर जारी करने जा रहा है। उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा।

    16:32 (IST)19 Jul 2019
    मेरिट के आधार पर क्‍वालिफाई होंगे उम्‍मीदवार

    उम्‍मीदवारों को प्रिलिम्‍स परीक्षा में पास होने के लिए कट-ऑफ से अधिक स्‍कोर करना होगा। याद रहे कि मेन्‍स परीक्षा के लिए क्‍वालिफाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को मेरिट में भी आना होगा। फाइनल सेलेक्‍शन भी दोनो परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर ही होगा।

    15:59 (IST)19 Jul 2019
    कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्‍ट

    SBI क्‍लर्क प्रिलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाला है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

    15:24 (IST)19 Jul 2019
    यहां कर पाएंगे रिजल्ट चेक

    उम्‍मीदवार अपना र‍िजल्‍ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं। प्रारंभ‍िक परीक्षा में क्‍वाल‍िफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को मुख्‍य परीक्षा में बैठने का मौका म‍िलेगा। एसबीआई, मुख्‍य परीक्षा 10 अगस्‍त 2019 को आयोजित करेगा।

    15:03 (IST)19 Jul 2019
    एसबीआई क्लर्क का क्या काम होता है, जानें

    एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट्स) का काम सभी क्लाइंट या ग्राहकों के साथ इंटरैक्शन करना और संबंधित कार्यों के लिए जिम्मेदारी लेना होता है।

    14:44 (IST)19 Jul 2019
    इस दिन आयोजित की गई थी परीक्षा

    प्रीलिम्‍स परीक्षा 22 तथा 23 जून को 4 अलग अलग शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी। परीक्षा का रिजल्‍ट एक माह से भी कम समय में 19 जुलाई को जारी किया जाने वाला है।

    14:22 (IST)19 Jul 2019
    कैटेगरी वाइस ये है संभावित कट-ऑफ

    सामान्‍य: 73 - 80, ओबीसी: 70 - 75, एससी: 55 - 60,  एसटी: 45 - 50

    13:59 (IST)19 Jul 2019
    कट-ऑफ क्लियर करने के बाद भी मेरिट में आना होगा जरूरी

    बता दें कि कट-ऑफ स्‍कोर का मतलब है कि इससे कम नंबर आने पर उम्‍मीदवारों को डिस्‍क्‍वालिफाई कर दिया जाएगा। कट-ऑफ क्लियर करना इस बात की श्‍योरिटी नहीं है कि आपको मेन्‍स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मेन्‍स परीक्षा के लिए क्‍वालिफाई करने के लिए आपको कट-ऑफ के अतिरिक्‍त भी इतना स्‍कोर करना होगा कि मेरिट में आ सकें।

    13:33 (IST)19 Jul 2019
    इससे कम स्‍कोर किया तो नहीं मिल पाएगी नौकरी

    एसबीआई क्‍लर्क प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट कल जारी किए जाने हैं। बता दें कि परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को न्‍यूनतम कट-ऑफ स्‍कोर करना होगा। इसके बाद उम्‍मीदवारों की मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी। बता दें कि जो उम्‍मीदवार कट-ऑफ स्‍कोर नहीं कर सकेंगे, उन्‍हें आगे की चयन प्रक्रिया के लिए डिस्‍क्‍वालिफाई कर दिया जाएगा।

    13:08 (IST)19 Jul 2019
    क्‍या होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्टेप

    प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी करने के बाद स्‍टेट बैंक रिक्रूटमेंट बोर्ड अब मेन्‍स परीक्षा का आयोजन करेगा। जो उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा में पास होंगे, वे मेन्‍स परीक्षा में बैठने के पात्र माने जाएंगे। प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट जारी करने के एक सप्‍ताह बाद ही बोर्ड मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देगा।

    12:44 (IST)19 Jul 2019
    रिजल्‍ट चेक करने के लिए करना होगा ये

    अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा तथा दिए गए रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ/ पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट करना होगा जिसके बाद रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

    12:29 (IST)19 Jul 2019
    प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के अलावा क्वालिफाई करने होगा इंटरव्यू

    भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क प्रीलिम्स पूरी भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के अलावा ओरल साक्षात्कार में अव्वल होना भी आवश्यक है। जो प्रीलिम्स क्वालिफाई करेंगे उन्हें मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

    12:07 (IST)19 Jul 2019
    प्रीलिम्स एग्जाम में इन विषयों से पूछे जाते हैं सवाल

    एसबीआई कलर्क प्रीलिम्स के रिजल्ट 19 जुलाई को जारी हो सकते हैं। यह परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई थी, जिसमें 100 सवालों के लिए 60 मिनट का समय दिया गया था। इस परीक्षा में अंग्रेजी के 30 प्रश्न (30 अंक), न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 प्रश्न (35 अंक) और रीजनिंग के 35 प्रश्न (35 अंक) पूछे गए थे।

    11:46 (IST)19 Jul 2019
    मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड कब?

    जानेंSBI क्लर्क मेन्‍स परीक्षा अगले माह अगस्‍त में आयोजित की जाएगी। SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड प्रिलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जारी होने के बाद जल्‍द जारी कर दिए जाएंगे।

    11:07 (IST)19 Jul 2019
    जानिए कब होगी मेन्स परीक्षा

    SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 अगस्त के महीने में आयोजित की जाएगी जिसमें 190 प्रश्न होंगे। यह प्रश्न 200 मार्क्स के होंगे। पेपर पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा।

    10:54 (IST)19 Jul 2019
    एसबीआई क्लर्क का क्या काम होता है, जानें

    एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट्स) का काम सभी क्लाइंट या ग्राहकों के साथ इंटरैक्शन करना और संबंधित कार्यों के लिए जिम्मेदारी लेना होता है।

    10:23 (IST)19 Jul 2019
    प्रीलिम्स और मेन्स की कट-ऑफ भी होगी जारी

    एसबीई क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स और मेन्स की कट-ऑफ भी जारी की जाएगी, जिसके आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। माना जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार की कट-ऑफ में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

    10:06 (IST)19 Jul 2019
    उत्तर प्रदेश की इतनी गई थी कट-ऑफ

    एसबीआई कलर्क पद के लिए पिछले साल यानी 2018 में जनरल कैटेगरी की सबसे ज्यादा कट-ऑफ उत्तर प्रदेश की गई थी। यूपी की कट-ऑफ 69.25 रही थी।

    09:33 (IST)19 Jul 2019
    इतने नंबर का हुआ था प्रीलिम्स एग्जाम

    प्रीलिम्स परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई थी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप 100 अंकों के सवाल पूछे गए थे। एग्जाम एक घंटे तक हुआ था और इसमें कुल तीन खंड शामिल थे।

    09:14 (IST)19 Jul 2019
    मेन्स के अलावा भी देना होगा एक और इम्तिहान

    भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क प्रीलिम्स पूरी भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के अलावा ओरल इंटरव्यू में भी अव्वल होना भी आवश्यक है। जो प्रीलिम्स क्वालिफाई करेंगे उन्हें मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

    08:56 (IST)19 Jul 2019
    प्रीलिम्स एग्जाम से लेकर मेन्स एग्जाम की जरूरी तारीख

    प्रीलिम्स परीक्षा की डेट: 22 तथा 23 जून 2019,
    प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्‍ट: जुलाई के दूसरे सप्‍ताह में,
    मेन्‍स परीक्षा की डेट: 10 अगस्‍त 2019,
    मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट: जल्‍द जारी किया जाएगा

    08:35 (IST)19 Jul 2019
    10 अगस्त को केवल ये दे सकेंगे एग्जाम

    सभी उम्मीदवारों को जिन्हें योग्य माना जाएगा, उन्हें 10 अगस्त, 2019 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना होगा और फिर फाइनल अलॉटमेंट किया जाएगा।

    08:20 (IST)19 Jul 2019
    7954 कैंडिडेट्स ने दिया था मेन एग्जाम

    इस साल, SBI क्लर्क परीक्षा कुल 8693 पदों (विशेष भर्ती अभियान सहित) के लिए आयोजित की जा रही है। हालांकि, पिछले साल की परीक्षा कुल 7200 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 7954 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे।

    08:05 (IST)19 Jul 2019
    दो चरणों में होता है एग्जाम

    एसबीआई क्लर्क परीक्षा अपने क्लेरिकल केडर के तहत एसबीआई में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षण दो चरणों में आयोजित किया जाता है - प्रारंभिक और मुख्य। SBI क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है जबकि मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाती है।

    07:51 (IST)19 Jul 2019
    ये था प्रीलिम्‍स परीक्षा का पैटर्न

    प्रीलिम्‍स परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई थी और यह ऑब्‍जेक्टिव प्रकार की थी जिसमें 100 प्रश्‍न थे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की थी और इसमें कुल तीन खंड शामिल थे। अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न) में 30 अंक होते हैं जबकि अन्य दो खंड - न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 प्रश्न) और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न) - प्रत्येक में 35 अंक होते हैं।

    07:38 (IST)19 Jul 2019
    इतने पदों पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा

    स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क के रिक्‍त 8653 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की थी। चयन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है तथा अ‍ब उम्‍मीदवारों को अपने प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार है। प्रीलिम्‍स परीक्षा मे पास होने वाले उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

    23:00 (IST)18 Jul 2019
    SBI क्लर्क की परीक्षा 100 और मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होती

    दो चरणों में होने वाली एसबीआई क्लर्क की परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है जबकि मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाती है।