SBI Clerk Result 2019 date: भारतीय स्टेट बैंक अगले सप्ताह क्लर्क प्रिलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी करेगा। SBI हेड ऑफिस के एक अधिकारी ने indianexpress.com से बात करते हुए कहा, “क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह शुक्रवार 19 जुलाई तक जारी किया जाएगा। उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।”

वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स क्लियर करेंगे उन्हें मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। मेन्स परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त, 2019 को किया जाएगा। SBI क्लर्क रिजल्‍ट 2018 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल कार्ड/ रजिस्‍ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी। रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर लॉग ऑन करें और करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। एक pdf फाइल स्‍क्रीन पर दिखई देगी जिसमें क्‍वालिफाईड कैंडिडेट्स की लिस्‍ट होगी। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई थी और यह ऑब्‍जेक्टिव प्रकार की थी जिसके 100 अंक थे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की थी और तथा इसमें कुल तीन खंड शामिल थे। अंग्रेजी भाषा के 30 प्रश्न के 30 अंक थे जबकि अन्य दो खंड – न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 प्रश्न के 35 अंक तथा रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न के 35 अंक।