SBI Clerk Mains Admit Card 2018: State Bank of India (SBI) क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड/कॉल लेटर्स बुधवार (1 अगस्त) को जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर एडमिट कार्ड जारी होने में देर होती है तो इस सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। SBI Clerk Mains 2018 परीक्षा 5 अगस्त को होगी। SBI Clerk Mains 2018 Exam के उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड sbi.co.in/careers से डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए sbi.co.in/careers पर लॉगइन करें। अब “SBI Clerk Mains Admit Card 2018” के लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई डिटेल्स सब्मिट करें। लॉगइन करने के बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रिंट निकाल लें।
बता दें 9,000 से अधिक SBI Clerk पदों पर भर्ती होनी है। SBI Clerk Prelims Exam 23, 24 और 30 जून को हुए थे। प्रीलिम्स क्वॉलिफाई करने वाले अब मेन्स परीक्षा में बैठेंगे। SBI Clerk Prelims Exam Results 25 जुलाई को जारी किए गए थे। एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम 2018 एक ऑनलाइन टेस्ट था। इसमें 100 सवाल पूछे गए थे। हर सवाल 1 नंबर का था मतलब यह पेपर 100 नंबर का था। इसमें इंग्लिश के 30 सवाल, न्यूमेरिकल के 35 सवाल और रीजनिंग के 35 सवाल पूछे गए थे। मेन्स एग्जाम 5 अगस्त को होगा। बैंक कुल 9,366 पदों को इस परीक्षा के जरिए भरेगा। वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जल्द एक्टिव होगा।
SBI Clerk Main Exam
SBI Clerk Main Exam दो भाषाओं में होगा और गलत उत्तर पर अंक काटे (कुल नंबर का एक चौथाई) जाएंगे। मतलब 4 सवाल के गलत उत्तर देने पर 1 नंबर काट लिया जाएगा। प्रीलिम्स से इतर, मुख्य परीक्षा के लिए बैंक न्यूनमत क्वालिफाइंग अंक तय करेगा।

