भारत के सबसे बड़े और सबसे पुराने बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट पदों के आवेदन मांगे थे और इन पदों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था। पहले इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे और परीक्षा पास आने के साथ ही अब परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, जो कि अब पूरा हो गया है। एसबीआई ने इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसबीआई ने सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं और साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और कई अन्य सवालों के जवाब भी दिए हैं।

बता दें कि परीक्षार्थी 20 जनवरी 2017 तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और यह एडमिट कार्ड 10 जनवरी 2017 से डाउनलोड किए जा सकते हैं। एसबीआई ने 411 स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें सिस्टम मैनेजर, सॉफ्टवेयर डवलपर्स, टेस्टर्स आदि के पद भी शामिल है। आपको बता दें कि पहले इस भर्ती की परीक्षा नवंबर 2016 में करवाई जानी थी, लेकिन कुछ कारणवश इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया और अब 22 जनवरी 2017 परीक्षा की तारीख तय की गई है। अब 22 जनवरी को देश के कई परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा करवाई जाएगी।

कैसे करें डाउनलोड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। आपको बता दें कि परीक्षा के वक्त अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरुरी है, अन्यथा इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।