सतवाहना यूनिवर्सिटी कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने जा रहा है। विश्वविद्यालय जल्द ही डिग्री परीक्षाओं के सप्लीमेंट्री एग्जाम के नतीजे घोषित कर देगा, जिसमें कई कक्षाएं शामिल है। यह सभी परीक्षाएं इसी साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित करवाई गई थी। नतीजे घोषित होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। विश्वविद्यालय बीए(एल), बीए, बीकॉम, बीएससी डिग्री कोर्स के पहले, दूसरे और तीसरे साल के नतीजे जारी करने वाला है। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में पहली बार असफल रहने वाले उम्मीदवारों ने वापस परीक्षा में भाग लिया था और बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था।
बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में इस परीक्षा के नतीजे वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद से उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि सतवाहना विश्वविद्यालय को जुलाई 2008 में स्थापित की गई थी और इसका कैंपस 200 एकड़ में फैला हुआ था। विश्वविद्यालय सितंबर 2012 से काम कर रहा है और जुलाई-अगस्त 2013 से विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स करवाने शुरू किए थे। विश्वविद्यालय यूजी-पीजी के कई कोर्स करवाता है, जिसमें बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्स शामिल है। इस साल विश्वविद्यालय ने सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करवाया था, जिसके नतीजे जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
कैसे देखें रिजल्ट- अगर आपने इस परीक्षा में भाग लिया है तो सतवाहना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाएं और उस पेज पर इस परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट देखते वक्त अपने साथ हॉल टिकट नंबर आदि साथ रखें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर और अपना साल, कोर्स आदि सही से भरकर अपना रिजल्ट देख लें। आप इस रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं और उसके बाद इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।