सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों को हम घर बैठे ही देश भर में निकली नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। देश में चल रहे लॉक डॉउन की वजह से कोई कहीं आ जा नहीं सकता है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप घर बैठे ही कौन सी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि लॉकडाउन खुलने के बाद आप अप्लाई कर देंगे, लेकिन इनमें कई ऐसी सरकारी नौकरियां हैं जिनके आवेदन की आखिरी तारीख बहुत नजदीक हैं। इसलिए आप इन नौकरियों के लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।
साउथ ईस्टर्न रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट तथा क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले एक बार संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
Highlights
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 150 पद भरे जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख 27 अप्रैल 2020 है । वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 मई 2020 है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन को पढ़ें। आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अप्रैल, 2020 से की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप को डाउनलोड कर के भरे तथा मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर पहुंचे। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
डॉक्टर्स के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है।
नर्सिंग स्टाफ के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है।
लैब असिस्टेंट तथा रेडियोग्राफर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित है।
हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउसकीपिंग असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है।
डॉक्टर्स के पदों पर वॉक इन इंटरव्यू की तिथि :15 अप्रैल, 2020
नर्सिंग स्टाफ के पदों पर वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 16 अप्रैल, 2020
लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, हॉस्पिटल अटेंडेंट और हाउसकीपिंग असिस्टेंट के पदों पर वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 17 अप्रैल, 2020
डॉक्टर्स 72 पद
नर्सिंग स्टाफ 120 पद
लैब असिस्टेंट 24 पद
रेडियोग्राफर 24 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट 120 पद
हाउसकीपिंग असिस्टेंट 240 पद
कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए दक्षिण रेलवे, चेन्नई ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी। वे उम्मीदवरा जो इन पदों पर मांगी गई योग्यताओं को पूरा करते हों, वह निर्धारित तिथि को नोटिफिकेशन के मुताबिक दिए गए पते पहुंचे।
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं एससी / एसटी कैंडिडेट्स को इसके लिए कोई फीस नहीं देनी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डिजाइनर जीआर- IV (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल), जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल) - 28 वर्ष
कार्यालय सहायक (सचिवीय- 25 वर्ष
जूनियर फायर इंस्पेक्टर जीआर- IV (एसआर 3) - 30 साल
चालक ग्रेड V (SR2) (C & MD का सचिवालय) - 28 वर्ष
कार्यालय सहायक (सचिवीय) जीआर-वी - 9 पद
डिजाइनर जीआर- IV (मैकेनिकल) - 10 पद
डिजाइनर जीआर- IV (इलेक्ट्रिकल) (एसआर 4) - 3 पोस्ट
जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (मैकेनिकल) - 7 पद
जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (इलेक्ट्रिकल) - 9 पद
जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (सिविल) - 7 पद
जूनियर फायर इंस्पेक्टर जीआर- IV (एसआर 3) - 4 पद
चालक ग्रेड V (SR2) (C & MD का सचिवालय) - 2 पद
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही है। आपको बता दें कि कार्यालय सहायक, चालक, डिजाइनर, जूनियर पर्यवेक्षक और जूनियर फायर इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट http://www.hslvizag.in पर 30 अप्रैल 2020 या उससे पहले कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं। 5, 6 मई 2020 को दस्तावेजों के साथ अधिसूचना में दिए पते पर आवेदन करें।
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 2 पद
स्टाफ नर्स - 3 पद
आयु सीमा:
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 35 वर्ष
स्टाफ नर्स - 32 वर्ष
सैलरी
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - रु। 32, 000 / -
स्टाफ नर्स - रु। 17000 /
हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रांची में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) और स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 और 6 मई 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार को पूरी जानकारी आगे दी गई स्लाइड में मिल जाएंगी।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या आगे दी गए लिंक के जरिए 17 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। जान लें किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।
इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा :इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40, 41, 43 व 46 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है।
स्टेशन प्रबंधक, मुख्य यातायात नियंत्रक, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, पर्यवेक्षक (ग्राहक संबंध) समेत विभिन्न पद
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन जमा करने की प्रांरभिक तिथि: 19 मार्च, 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल, 2020
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRDA) युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए मुंबई मेट्रो कॉपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें ये भर्तियां स्टेशन प्रबंधक, मुख्य यातायात नियंत्रक, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, पर्यवेक्षक (ग्राहक संबंध) समेत विभिन्न पदों पर होने जा रही हैं।
GDMO - 75,000 रुपए महीने,
स्पेशलिस्ट - 95,000 रुपए महीने, 1 साल के लिए, 2 साल एवं आगे के लिए 1,05,000 रुपए महीने।
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी मूल प्रमाण पत्र और 2 प्रतियों के साथ सेंट्रल कम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल / ईसीआर / पटना (करबिगहिया, पटना जंक्शन) के पते पर 16 अप्रैल 2020, प्रातः 09:30 बजे वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
GDMO - MBBS (MCI मान्यता प्राप्त). उम्मीदवारों को एमसीआई / एमएमसी के साथ पंजीकृत होना चाहिए. आईसीयू में प्रशिक्षित को वरीयता मिलेगी.
CMP (स्पेशलिस्ट) मेडिसिन - एमडी मेडिसिन.
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) ऑर्थो - एमएस (ऑर्थो) / डी-ऑर्थो
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) ओप्थाल्मोलॉजी - नेत्र विज्ञान में डिप्लोमा या एमएस.
जीडीएमओ (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर) - 1 पद
CMP (स्पेशलिस्ट) मेडिसिन - 1 पद
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) ऑर्थो - 1 पद
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) ओप्थाल्मोलॉजी - 1 पद
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) अनुबंध के आधार पर पटना में सेंट्रल- कम- सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए जनरल ड्यूटी डॉक्टर्स और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित कर रहा है. पात्र उम्मीदवार 16 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्थगित हैं जिसमें JEE Main और NEET UG एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।
बीते साल में रेलवे ने कई विभागों में बड़े पैमाने पर आवेदन मांगे हैं। इन भर्तियों के लिए देशभर से करीब ढाई करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों के चलते भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल ब्रेक लगा है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (exam conducting agency) तलाशने में जुटी है।
कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों की बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोमोट करने की घोषणा के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने अब कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोमोट करने का निर्णय लिया है। कोरोनोवायरस महामारी के देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अब केवल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे तथा अन्य सभी कक्षा के छात्रों को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोमोट कर दिया जाएगा।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700/- रुपए है। आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.unigug.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2020 है।
प्रोफेसर पदों के लिए संबंधित विषय में PhD अनिवार्य है, असोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी अनिवार्य है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए मास्टर्स डिग्री के साथ NET परीक्षा क्वालिफाई होना भी जरूरी है। आयुसीमा की जानकारी नहीं दी है।
प्रोफेसर 02 पद
असोसिएट प्रोफेसर 04 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर 30 पद
कुल 36
गोंडवाना यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर तथा असोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उममीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। सभी जरूरी जानकारियां देखकर उम्मीदवार 20 अप्रैल से पहले अपना आवेदन दर्ज कर दें।
सामान्य/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 40/- निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट webcsc.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 कर दी गई है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा भी 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।
क्लर्क (ग्रेड III) 13
बैंक असिस्टेंट (ग्रेड III) 34
असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड III) 02
असिस्टेंट/ कैशियर/ सुपरवाइज़र (ग्रेड III) 02
अकाउंट असिस्टेंट 01
जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट 02
फील्ड सुपरवाइज़र (पुरुष) ग्रेड-III 01
जूनियर असिस्टेंट (महिला) श्रेणी-III 01
कुल 56
पश्चिम बंगाल को-ऑपरेटिव सेलेक्शन कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर क्लर्क, बैंक असिस्टेंट तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जारी नोटिफिकेशन में आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।
सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। इच्छुक उम्मीदवार सभी जानकारियां चेक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.hecltd.com पर 25 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन दर्ज करें।
ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री है। डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
सिविल इंजीनियरिंग 09
कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी 18
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 14
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 09
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 09
मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग 82
औद्योगिक इंजीनियरिंग 05
मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग 15
सचिवीय अभ्यास और लेखा / कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास 08
कुल 193
हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ग्रेजुएट ट्रेनी तथा टेक्नीशियन ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन 31 मार्च को बंद होने थे मगर अब इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।