रकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम बताने जा रहे हैं कि आप किन किन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरियां, 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकली हुई हैं। आपको तय करना है कि आप किस तरह की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। सबसे जरूरी है कि आप जिस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं आप उसके पात्र हैं कि नहीं हैं।

NEET 2020 Admit Card, Exam Date: Check Latest notification Here

आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, श्रीनगर 27 मई 2020 से 05 जून 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन करने वाली है। इस भर्ती रैली के जरिए इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर नौकरी दी जाएगी। सेना की भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 मार्च 2020 से चल रहे हैं। अगर आप भी सेना भर्ती रैली में शामिल होना चाहते हैं तो 11 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Live Blog

Highlights

    19:00 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सीनियर रेजिडेंट के लिए पात्रता

    ESIC Recruitment 2020: सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) फरीदाबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

    18:41 (IST)12 Apr 2020
    ESIC Recruitment 2020: सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर और अन्य पदों पर वैकेंसी

    कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), फरीदाबाद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 66 सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर और अन्य पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है. उम्मीदवार सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर और अन्य पदों के लिए ESIC के आधिकारिक वेबसाइट -esic.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को 15 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा।

    17:59 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया

    Ministry of IT recruitment 2020: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और GATE पाठ्यक्रम, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (EC) के लिए पैटर्न पर आधारित होगी। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत सामान्य / ईडब्ल्यूएस के लिए 50 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 40 प्रतिशत, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 30 प्रतिशत होगा।

    17:31 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: साइंटिस्ट-बी (MRF) के लिए शैक्षणिक योग्यता

    Ministry of IT recruitment 2020: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री (बैचलर इन इंजीनियरिंग या बैचलर इन टेक्नोलॉजी) या दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री (एमई या एम.टेक) होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के बारे में जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें।

    16:57 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: साइंटिस्ट सी (MRF) पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

    Ministry of IT recruitment 2020: साइंटिस्ट सी (MRF): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री (बैचलर इन इंजीनियरिंग या बैचलर इन टेक्नोलॉजी) या मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग इन इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी (ME या M.Tech) इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव के क्षेत्र में होना चाहिए।

    16:36 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिक्ति विवरण

    Ministry of IT recruitment 2020: आईटी मंत्रालय भर्ती 2020: रिक्ति विवरण
    वैज्ञानिक सी: 2
    वैज्ञानिक बी: 28

    15:57 (IST)12 Apr 2020
    वैज्ञानिक सी पद पर 2 लाख रुपये और वैज्ञानिक बी के लिए 1,77,500 रुपये होगा वेतनमान

    Ministry of IT recruitment 2020: वैज्ञानिक सी के पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को अधिकतम 2,08,700 रुपये का पारिश्रमिक मिलेगा, जबकि वैज्ञानिक बी के पद के लिए अधिकतम वेतनमान लगभग 1,77,500 रुपये होगा।

    15:25 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: sameer.gov.in कर सकते हैं आवेदन, कुल रिक्तियां 30

    Ministry of IT recruitment 2020: जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यहां वैज्ञानिक बी, सी के कुल पदों के लिए आवेदन करने के लिए कुल 30 रिक्त पद हैं। उम्मीदवार वेबसाइट- sameer.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2020 को बंद कर दी जाएगी।

    14:54 (IST)12 Apr 2020
    Ministry of IT recruitment 2020: वैज्ञानिक पदों पर मांगे आवेदन

    इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology, आईटी) के तहत सोसायटी ऑफ एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (Society for Applied Microwave Electronics Engineering & Research (SAMEER) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र वैज्ञानिक बी, सी के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    14:31 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: किसके लिए कितनी पात्रता

    सीनियर रेजिडेंट (पेडियाट्रिक्स): डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (एमडी) / पीडियाट्रिक्स में डीएनबी या डिप्लोमा.
    सीनियर रेजिडेंट (ऑब्स एंड गाइनी): डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) / डीएनबी या डिप्लोमा इन
    सीनियर रेजिडेंट (न्यूरो सर्जरी): एम.एस. / एमसीएच. न्यूरो सर्जरी.

    14:17 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

    सीनियर रेजिडेंट (जनरल सर्जरी): जनरल सर्जरी में पीएसटी ग्रेजुएट डिग्री (एमएस / डीएनबी)
    सीनियर रेजिडेंट (एनेस्थीसिया): उम्मीदवारों के पास एनेस्थीसिया में एमडी / डीएनबी / डिप्लोमा होना चाहिए. एमडी / डीएनबी / डीआईपीएलओएमए अभ्यर्थी की अनुपलब्धता के मामले में, एमबीबीएस के बाद 3 वर्ष के अनुभव जिसमें एनेस्थीसिया विभाग में कम से कम 02 वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा. उम्मीदवारों को 89 दिनों के लिए एडहॉक आधार पर नियुक्त किया जाएगा।

    14:10 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: डीडीयू हॉस्पिटल , नई दिल्ली खाली पद

    सीनियर रेजिडेंट (जनरल सर्जरी): 09
    सीनियर रेजिडेंट (एनेस्थीसिया): 7
    सीनियर रेजिडेंट (पेडियाट्रिक्स): 5
    सीनियर रेजिडेंट (ऑब्स. & गायने): 10
    सीनियर रेजिडेंट (न्यूरो सर्जरी): 3

    13:51 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कब किसका इंटरव्यू

    जनरल सर्जरी, एनेस्थेसिया, पेडियाट्रिक्स के लिए तिथि:- 15 अप्रैल 2020
    ऑब्स. & गायने एंड न्यूरो सर्जरी के लिए तिथि- 16 अप्रैल 2020
    समय- 09.30 A.M. से 11.30 A.M.
    स्थल- प्रशासनिक ब्लॉक, पहली मंजिल, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल

    13:34 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: DDU हॉस्पिटल जॉब नोटिफिकेशन

    दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जिन उम्मीदवारों के पास पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है, वे 15 अप्रैल और 16 अप्रैल 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

    13:08 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: NCRTC भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

    इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ कैरियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049 के पते पर 30 अप्रैल 2020 तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

    12:43 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: NCRTC भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
    NCRTC भर्ती 2020 आयु सीमा - 65 वर्ष

    12:25 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: NCRTC भर्ती 2020

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने सीनियर एग्जीक्यूटिव /एग्जीक्यूटिव एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    12:03 (IST)12 Apr 2020
    BUIDCO Recruitment 2020- आवेदन प्रक्रिया

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BUIDCO), वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड, राजापुर पुल के पास, पटना- 800001के पते पर 15 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले पहले आवेदन जमा कर सकते हैं।

    11:39 (IST)12 Apr 2020
    BUIDCO Recruitment 2020 सैलरी

    मैनेजर (फाइनेंस) - 45000 / - रुपए प्रति माह.
    मैनेजर (आईटी), मैनेजिंग डायरेक्टर (एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट)- 30000 / - रुपए प्रति माह.
    अकाउंटेंट- 22000 / - रुपए प्रति माह

    11:21 (IST)12 Apr 2020
    BUIDCO Recruitment 2020- आयु सीमा

    सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए - 37 साल
    अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए - 40 साल
    पिछड़ी जाति के लिए - 40 साल
    अनुसूचित जाति (पुरुष और महिला) - 42 साल

    10:51 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

    मैनेजर (फाइनेंस) - सीए / आईसीडब्ल्यूए के साथ न्यूनतम 3 साल के प्रासंगिक अनुभव वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
    मैनेजर (आईटी) - बी.ई (सीएस) / बी.टेक (सीएस) / एमसीए के साथ पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 5 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.
    मैनेजिंग डायरेक्टर (एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट) - इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों में कम से कम 5 वर्ष के अनुभव के साथ एमबीए.

    10:30 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: BUIDCO Recruitment 2020

    बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (BUIDCO) ने मैनेजर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (एमडी) और अकाउंटेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    10:12 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: दक्षिण रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 15, 16 और 17 अप्रैल 2020 को दक्षिणी रेलवे स्वास्थ्य इकाई, पूनमल्ले हाई रोड, एग्मोर,दीना थांथी कार्यालय में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    09:52 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: दक्षिणी रेलवे भर्ती 2020 आयु सीमा

    कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - 50 वर्ष
    नर्सिंग स्टाफ - 20 से 40 वर्ष
    लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर- 18 से 33 वर्ष
    हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउसकीपिंग असिस्टेंट - 18 से 30 वर्ष

    09:30 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

    कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - उम्मीदवारों के साथ M.B.B.S. भारतीय चिकित्सा परिषद के साथ डिग्री और पंजीकृत आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
    नर्सिंग स्टाफ - पंजीकृत नर्स और मिडवाइफ के रूप में प्रमाणित,जो नर्सिंग और अन्य संस्थानों से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 03 साल का कोर्स कर चुकी हो या भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त हो.

    09:03 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: दक्षिणी रेलवे भर्ती 2020

    कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - 72 पद
    नर्सिंग स्टाफ - 120 पद
    लैब असिस्टेंट - 24 पद
    रेडियोग्राफर- 24 पद
    हॉस्पिटल अटेंडेंट - 120 पद
    हॉउसकीपिंग असिस्टेंट - 240 पद

    08:32 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: दक्षिण रेलवे रिक्रूटमेंट 2020

    सदर्न रेलवे अपने डिवीजनल रेलवे हॉस्पिटल, अरकोनम (COVID-19 के प्रबंधन के लिए नामित अस्पताल) में मेडिकल पर्सनेल और पैरा मेडिकल पर्सनेल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 15, 16 और 17 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    08:12 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवारों को BHEL की वेबसाइट https://careers.bhel.in से पार्ट टाइम मेडिकल कंसल्टेंट पदों के लिए ईमेल rechel@bhel.in पर 18 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले अपने आवेदन भेज सकते हैं।

    07:57 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों

    पार्ट टाइम मेडिकल कंसल्टेंट के 6 पदों पर होनी है भर्ती। एमबीबीएस डिग्री, एक साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए आयु सीमा 01 अप्रैल 2020 तक 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    07:24 (IST)12 Apr 2020
    BHEL में नौकरी के लिए करें आवेदन

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), त्रिची जॉब नोटिफिकेशन: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने पार्ट टाइम मेडिकल कंसल्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भर्ती 2020 के लिए 18 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

    07:11 (IST)12 Apr 2020
    कैंटोनमेंट बोर्ड कसौली क्लर्क और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें

    योग्य उम्मीदवार 15 मई 2020 तक या उससे पहले http://www.canttboardrecruit.org पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    07:00 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: क्लर्क और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया

    पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट / फिजिकल टेस्ट / इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

    06:51 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: किस पद के लिए कितनी आयु सीमा

    सफाईवाला -18 से 30 वर्ष
    क्लर्क - 18 से 30 वर्ष
    मेडिकल ऑफिसर - 18 से 30 वर्ष
    फायरमैन - 18 से 30 वर्ष
    बैरियर गार्ड - 18 से 30 वर्ष
    एक्स-रे टेक्निशियन - 18 से 30 वर्ष
    मज़दूर - 18 से 30 वर्ष
    वाल्वमैन - 18 से 30 वर्ष
    आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट सरकार के मानदंड और दिशानिर्देश अनुसार मानी जाएगी.

    06:36 (IST)12 Apr 2020
    क्लर्क और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:

    शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
    सफाईवाला - 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण।
    क्लर्क - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन / यूनिवर्सिटी से 10 + 2 परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. अंग्रेजी टाइपराइटिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति या कंप्यूटर पर हिंदी टाइपराइटिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए. कंप्यूटर में वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना चाहिए जैसा कि रिक्रूटिंग ऑथोरिटी द्वारा निर्धारित किया गया है।
    मेडिकल ऑफिसर - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए।

    06:27 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    सफाईवाला - 6 पद
    क्लर्क - 1 पद
    मेडिकल ऑफिसर - 1 पद
    फायरमैन - 1 पद
    बैरियर गार्ड - 1 पद
    एक्स-रे टेक्निशियन - 1 पद
    मज़दूर - 1 पद
    वाल्वमैन - 1 पद

    06:10 (IST)12 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कैंटोनमेंट बोर्ड कसौली भर्ती 2020

    कैंटोनमेंट बोर्ड, कसौली, हिमाचल प्रदेश ने क्लर्क, मेडिकल ऑफिसर, फायरमैन, बैरियर गार्ड, एक्स-रे टेक्निशियन , मजदूर, वाल्वमैन और सफाईवाला पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र उम्मीदवार 15 मई 2020 तक या उससे पहले कैंटोनमेंट बोर्ड कसौली की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

    22:13 (IST)11 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: तमिलनाडु में करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

    तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन (TANGEDCO) या तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट tangedco.gov.in पर फील्ड असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और 23 अप्रैल को समाप्त होगी। उम्मीदवार 28 अप्रैल तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।

    22:00 (IST)11 Apr 2020
    Work From Home Job 2020: कमाई – Rs. 10,000, Social Media Marketing at Pi Consulting

    स्थान – Work from home
    कमाई – Rs. 10,000 /Month
    Link – https://bit.ly/IE-227
    आवेदन की अंतिम तिथि – 07 मई 2020
    कौन आवेदन कर सकता है - प्रासंगिक कौशल और रुचि रखने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।

    21:30 (IST)11 Apr 2020
    Work From Home Job 2020: कमाई - 6,000-8,000 रुपये प्रतिमाह, Motion Graphics at Allwyn Bikes

    स्थान - Work from home
    कमाई - 6,000-8,000 रुपये प्रतिमाह
    लिंक - https://bit.ly/IE-226
    कौन आवेदन कर सकता है - कौशल (ओं) की आवश्यकता: 3ds मैक्स और ऑटोडेस्क माया
    आवेदन की अंतिम तिथि - 8 मई, 2020

    21:00 (IST)11 Apr 2020
    Work From Home Job 2020: कौन आवेदन कर सकता है और आवेदन की अंतिम तिथि

    SuprStart Ventures LLP में डिजिटल मार्केटिंग

    कमाई - 4,000 रुपये प्रतिमाह
    लिंक - https://bit.ly/IE-225
    कौन आवेदन कर सकता है - कौशल (ओं) की आवश्यकता: सोशल मीडिया मार्केटिंग, Google Analytics, डिजिटल मार्केटिंग, Google ऐडवर्ड्स और ईमेल मार्केटिंग
    आवेदन की अंतिम तिथि - 8 मई, 2020