सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम इसमें आपकी हेल्प कर सकते हैं। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आप कौन सी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किस सरकारी नौकरी के लिए कितनी पात्रता चाहिए। आवेदन करने से पहले किन किन चीजों का ध्यान रखना है। यहां से आपको यह तय करने में आसानी होगी कि किस सरकारी नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं, आपकी पढ़ाई और अनुभव के हिसाब से कौनसी सरकारी नौकरी एकदम फिट रहेगी। बस एक बात का ध्यान रखना है कि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। सरकारी नौकरी के ताजा अपडेट देखते रहने के लिए प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सुझाव है कि वे हमारे साथ बने रहें।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTCS) ने फूड सिक्योरिटी ऑफिसर (एफएसओ), फिजियोथेरेपिस्ट (जनरल सब-कैडर) और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट (जनरल सब-कैडर) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार BTCS बिहार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.pariksha.nic.in के माध्यम से 16 मार्च 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Live Blog

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 

Highlights

    19:38 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी आवश्‍यक है। आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 21 से 37 वर्ष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

    19:12 (IST)20 Mar 2020
    BTSC Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी 91
    फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 126
    व्यावसायिक चिकित्सक 86
    कुल 303

    18:45 (IST)20 Mar 2020
    BTSC Recruitment 2020: फिजियोथेरिपिस्‍ट समेत कई पदों पर हैं मौके

    बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में फूड सेफ्टी ऑफिसर, फिजि़योथेरेपिस्‍ट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

    18:19 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    आवेदन शुल्‍क समान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 अप्रैल 2020 है।

    17:56 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानें कौन है आवेदन के लिए पात्र

    इन पदों पर भर्ती के लिए CA/ICWA (CMA) पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 06 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।

    17:24 (IST)20 Mar 2020
    PGCIL Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी

    एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के कुल 25 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। भर्ती अभियान के माध्‍यम से जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 60,000 से 1,80,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

    16:55 (IST)20 Mar 2020
    PGCIL Recruitment 2020: ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

    पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 06 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

    16:30 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    आवेदन शुल्‍क जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 300/- रुपए है जबकि SC/ST कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट keltron.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित है।

    15:46 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों को अपने संबंधित स्‍ट्रीम में B.Tech/BE होल्‍डर या 12वीं पास होना होगा जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग है। उम्‍मीदवार निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें।

    15:21 (IST)20 Mar 2020
    KELTRON Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    जावा डेवलपर 04
    सीनियर इंजीनियर 01
    सीनियर इंजीनियर/ इंजीनियर 08
    इंजीनियर 02
    टेक्निकल असिस्‍टेंट 09
    ऑपरेटर 11
    कुल 35

    14:53 (IST)20 Mar 2020
    KELTRON Recruitment 2020: इंजीनियर समेत कई अन्‍य पदों पर होनी है भर्ती

    केरल स्‍टेट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में टेक्निकल असिस्‍टेंट, इंजीनियर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में जरूरी जानकारियां देखें तथा 30 मार्च के पहले आवेदन करें।

    14:19 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए खुद को रजिस्टर करें. इसके बाद अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन एक्टिवेट करें. इसके लिये आपको ईमेल आईडी और एक्टिवेशन कोड की जरूरत पड़ेगी. यह दोनों ही आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान आपके द्वारा दी गयी ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराये जायेंगे.

    13:56 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: इनके मुताबिक भरें फॉर्म

    बीसीईसीईबी द्वारा दी गयी गाइडलाइंस के अनुसार फॉर्म भरें. अगले चरण में, आवेदक को अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी. इसके बाद अपनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन भरिये.

    13:33 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: DRDO में आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च

    डीआरडीओ सीवीआरडीई अवाडी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा आरम्भ करने की तारीख: 29 फरवरी 2020
    DRDO CVRDE अवाडी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2020 DRDO CVRDE अवाडी भर्ती

    13:12 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी - 116 पदडिसिप्लिन:• कारपेंटर - 02 पद• कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) - 23 पद• ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) - 05 पद• इलेक्ट्रीशियन - 20 पद• इलेक्ट्रॉनिक्स - 02 पद• फिटर - 33 पद• मशीनिस्ट - 11 पद• मैकेनिक (मोटर वाहन) - 05 पद• पेंटर -02 पद• प्लंबर - 02 पद• टर्नर - 05 पद• वेल्डर - 06 पद

    12:48 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: DRDO CVRDE अवाडी भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए.
    DRDO CVRDE अवाडी भर्ती 2020 आयु सीमा - 18 से 27 साल (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के ऊपरी आयु सीमा में छूट होगी)

    12:27 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: सैलरी और सलेक्शन प्रोसेस

    • कोपा, पेंटर, प्लम्बर और वेल्डर - 7700 प्रति माह
    • अन्य ट्रेड- 8050 रुपया प्रति माह
    DRDO CVRDE अवाडी भर्ती 2020 चयन मानदंड: ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार / दस्तावेज सत्यापन / जॉइनिंग सीवीआरडीई में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा

    12:03 (IST)20 Mar 2020
    DRDO CVRDE अवाडी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार DRDO CVRDE अवाडी भर्ती 2020 के लिए 21 मार्च 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

    11:43 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: DRDO में नौकरी के लिए करें आवेदन

    DRDO- कॉम्बैट व्हीकल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (CVRDE), अवाडी, चेन्नई ने ITI अप्रेंटिस ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    11:10 (IST)20 Mar 2020
    अरुणाचल प्रदेश पीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग / एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में या सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक/डिप्लोमा की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.अरुणाचल प्रदेश PSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 आयु सीमा - 21 से 32 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    10:53 (IST)20 Mar 2020
    अरुणाचल प्रदेश पीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

    इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।

    10:26 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: अरुणाचल प्रदेश PSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 आवेदन फीस

    • APST - 100 / - रुपए
    • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार: 160 / - रुपए

    10:06 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: APPSC में नौकरी के लिए करें आवेदन

    अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    09:46 (IST)20 Mar 2020
    बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS) एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, अकाउंट ऑफिसर और अकाउंटेंट

    • अकाउंट ऑफिसर (स्टेट): 02 पद
    • अकाउंटेंट (स्टेट): 02 पद
    • एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (स्टेट): 12 पद
    • एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट): 38 पद

    09:28 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: अकाउंट ऑफिसर, अकाउंटेंट के लिए पात्रता और आयुसीमा

    अकाउंट ऑफिसर (स्टेट): मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट और टैली सॉफ्टवेयर में काम करने का ज्ञान. आयु सीमा: 01 मार्च 2020 तक 21 वर्ष.अकाउंटेंट (स्टेट): मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट और टैली सॉफ्टवेयर में काम करने का ज्ञान. आयु सीमा: 01 मार्च 2020 तक 21 वर्ष.

    09:09 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करेंइ

    च्छुक उम्मीदवार बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 07 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उपरोक्त पदों पर चयन के लिए आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट https://statehealthsietybihar.org और https: //health.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.

    08:51 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: BSSS में करें आवेदन

    बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, अकाउंट ऑफिसर और अकाउंटेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 07 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    08:36 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: BCS बिहार में नौकरी

    कुल रिक्तियां- 303 पद• फूड सिक्योरिटी ऑफिसर (एफएसओ) - 92• फिजियोथेरेपिस्ट (जनरल सब-कैडर) - 126• ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट (जनरल सब-कैडर) - 86

    08:16 (IST)20 Mar 2020
    BCS FSO, फिजियोथेरेपिस्ट और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट पद योग्यता मानदंड

    • फूड सिक्योरिटी ऑफिसर (एफएसओ) -डिग्री (फूड / डेयरी / बायो / आयल टेक्नोलॉजी / एग्रीकल्चर साइंस / वेटनरी साइंस / बायो केमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी), पीजी (केमिस्ट्री)
    • फिजियोथेरेपिस्ट (जनरल सब-कैडर) - फिजियोथेरेपी में डिग्री
    .• ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट (सामान्य सब-कैडर) - ऑक्यूपेशनल चिकित्सा में डिग्री.

    07:53 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

    न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्षअधिकतम आयु सीमा:• UR पुरुष - 37 साल• UR महिला - 40 वर्ष• एससी / एसटी - 42 वर्ष• ओबीसी / बीसी - 40 वर्ष

    07:33 (IST)20 Mar 2020
    BTCS एफएसओ, फिजियोथेरेपिस्ट और ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट पोस्ट जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक BCS की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    07:11 (IST)20 Mar 2020
    arkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन शुल्क

    • बिहार स्टेट के एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के लिए- 50 / - रुपए• अन्य - 200 / - रुपए

    06:56 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इसरो में करें नौकरी के लिए आवेदन

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) – अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC) ने टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिस्ट / इंजीनियर, टेक्निशियन-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 3 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    06:41 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: ISRO SAC भर्ती 2020 डिटेल्स

    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एसडी (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 2 पद
    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (फिजिक्स) - 1 पद
    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (कंप्यूटर) - 2 पद
    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (कंप्यूटर) - 1 पद
    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 7 पद
    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (मैकेनिकल) - 6 पद
    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (स्ट्रक्चरल) - 1 पद
    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (इलेक्ट्रिकल) - 1 पद

    06:15 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एसडी (इलेक्ट्रॉनिक्स) - इलेक्ट्रॉनिक्स / इनफार्मेशन / आरएफ और माइक्रोवेव / पावर इलेक्ट्रॉनिक्स / वीएलएसआई डिजाइन / माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित क्षेत्रों में पीएचडी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं
    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (फिजिक्स) - 65% अंकों के साथ फिजिक्स में एम.एससी
    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (कंप्यूटर) - कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग / इनफार्मेशन और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ICT) में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस / मशीन लर्निंग / डीप लर्निंग / इमेज प्रोसेसिंग स्पेशलिटी में 60% मार्क्स के साथ एम.ई. / एम.टेक.

    06:09 (IST)20 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए योग्यता और आयुसीमा

    साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (स्ट्रक्चरल) - 65% मार्क्स के साथ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग एम.ई. / एम.टेक.साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (इलेक्ट्रिकल) - 65% मार्क्स के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एम.ई. / एम.टेक.इसरो एसएसी भर्ती 2020 आयु सीमा:सामान्य / अनारक्षित- 18 से 35 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट होगी)

    22:00 (IST)19 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 50/- रुपए है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 16 मार्च से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 है।

    21:32 (IST)19 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी आवश्‍यक है। आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 21 से 37 वर्ष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

    21:07 (IST)19 Mar 2020
    BTSC Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी 91
    फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 126
    व्यावसायिक चिकित्सक 86
    कुल 303

    20:40 (IST)19 Mar 2020
    BTSC Recruitment 2020: फिजियोथेरेपिस्‍ट समेत कई पदों पर होनी हैं भर्तियां

    बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में फूड सेफ्टी ऑफिसर, फिजि़योथेरेपिस्‍ट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 अप्रैल से पहले आवेदन करें।