सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। आप चाहें तो इनमें से अपनी पढ़ाई और अनुभव  के मुताबिक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकारें अपने यहां अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकालते रहती हैं। इनका समय पर आपको पता चल सके इसलिए हम इन सभी की जानकारी यहां देने जा रहे हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

सैनिक स्कूल कजक्कूट्टम ने टीजीटी, आर्ट मास्टर, काउंसलर, मैटर्न / वार्डन और जनरल कर्मचारियों के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन पहुंचने की आखिरी तारीख 13 मार्च 2020 है। जयपुर मेट्रो में मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर, स्‍टेशन कंट्रोलर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ऐसी ही अन्‍य नौकरियों की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

Highlights

    12:44 (IST)04 Mar 2020
    RSMSSB Recruitment 2020: देख लें पदों का विवरण

    जूनियर इंजीनियर नॉन TSP के 954 पदों पर भर्ती की जानी है जबकि TSP एरिया के 100 पदों पर भर्ती होनी है। कुल 1054 पदों पर चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों को पे-मैट्रिक्‍स लेवल- 10 के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा।

    12:08 (IST)04 Mar 2020
    RSMSSB Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर के 1 हजार से अधिक पदों पर मौके

    राजस्‍थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्‍टीरियल सर्विसेज़ सेलेक्‍शन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नाटिफिकेशन देखें और सभी जानकारियों के साथ 02 अप्रैल तक अपने आवेदन दर्ज कर दें।

    11:41 (IST)04 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट grse.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंति‍म तिथि 08 मार्च 2020 है। एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी सब्मिट करने की अंतिम तिथि 20 मार्च है तथा एडमिट कार्ड मई के महीने में जारी किए जाएंगे।

    11:09 (IST)04 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    संबंधित ट्रेड में 10वीं पास तथा ITI डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा 24 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 फरवरी 2020 के आधार पर की जानी है।

    10:42 (IST)04 Mar 2020
    GRSE Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    पाइप फिटर 01
    कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर 03
    पेंटर 02
    कुल 06
    चयनित उम्‍मीदवारों को 12 हजार रुपए प्रतिमा‍ह के मासिक पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    10:10 (IST)04 Mar 2020
    GRSE Recruitment 2020: कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर हैं मौके

    गार्डन रीच शिपबिल्‍डर्स एंड इंजीनियर्स में कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर, पेंटर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 08 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

    09:40 (IST)04 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    राजस्‍थान राज्‍य के SC/ST/PWD उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए, OBC/MBC/EWS के लिए 400/- रुपए तथा अन्‍य सभी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 23 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुके हैं तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 निर्धारित है। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट jmrcrecruitment.in पर मौजूद है।

    09:18 (IST)04 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। मेंटेनर के पद के लिए उम्‍मीदवारों के पास ITI डिप्‍लोमा होना चाहिए जबकि अन्‍य पदों के लिए ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा भी मेंटेनर पद के लिए 18 से 41 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए 21 से 41 वर्ष आयुसीमा निर्धारित है। पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    08:55 (IST)04 Mar 2020
    Jaipur Metro Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर (SC / TO) 08
    जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 06
    जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) 07
    जूनियर इंजीनियर (सिविल) 09
    ग्राहक संबंध सहायक (CRA) 10
    मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन) 10
    मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स) 12
    मेंटेनर (फिटर) 02
    मेंटेनर (प्रशीतन और एसी) 03
    कुल 67

    08:29 (IST)04 Mar 2020
    Jaipur Metro Recruitment 2020: स्‍टेशन कंट्रोलर समेत कई पदों पर होनी है भर्ती

    जयपुर मेट्रो में मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर, स्‍टेशन कंट्रोलर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 67 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी की गई हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 13 मार्च से पहले आवेदन करें।

    08:02 (IST)04 Mar 2020
    NEET PG 2020: काउंसलिंग का शिड्यूल जारी, 12 मार्च से शुरू होंगे रजिस्‍ट्रेशन

    मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने पोस्‍टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पास करने वालों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है और प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा।

    07:40 (IST)04 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं तथा आवेदन शुल्‍क

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 12वीं पास होना होगा। आवेदकों के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों को 700 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है।

    07:18 (IST)04 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन करने का तरीका

    ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद)
    स्‍टेप 3: अपनी डीटेल्‍स दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन करें।
    स्‍टेप 4: अपना फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।
    स्‍टेप 5: आवेदन शुल्‍क जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें।

    06:58 (IST)04 Mar 2020
    BPSSC Recruitment 2020: ये होगा परीक्षा का पैटर्न

    इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे; दोनों परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) आधारित होंगे। पेपर 1 में, सामान्य हिंदी में 100 अंक होंगे, जिसमें उम्मीदवारों को 30 नंबर लाने होंगे। पेपर दो में, सामान्य विज्ञान के 100 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।

    06:37 (IST)04 Mar 2020
    BPSSC Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए हैं स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के मौके

    बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 133 रिक्‍त पद भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार 04 मार्च से 30 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

    22:20 (IST)03 Mar 2020
    MAH MBA CET Admit Card 2020: एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

    महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (MH CET) ने MAH MBA CET 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड/ हॉल टिकट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। MAH-MBA/ MMS CET-2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फौरन info.mahacet.org पर विजिट करें तथा अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।

    22:09 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 500/- रुपए है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 02 मार्च 2020 से आवेदन कर सकेंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट EducationRecruitmentBoard.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2020 है।

    21:43 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन सब्‍जेक्‍ट्स के लिए चाहिए टीचर्स

    हिन्दी 40
    सोशल स्‍टडीज़ 52
    पंजाबी 60
    गणित 450
    विज्ञान 700
    अंग्रेजी 800
    कुल 2102

    21:15 (IST)03 Mar 2020
    Punjab Education Board Recruitment 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को न्‍यूनतम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएशन तथा बीएड पास होना अनिवार्य है। आवेदकों के लिए आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    20:47 (IST)03 Mar 2020
    Punjab Education Board Recruitment 2020: मास्‍टर कैडर टीयर्स के पदों पर मौके

    डिपार्टमेंट ऑफ स्‍कूल एजुकेशन पंजाब ने मास्‍टर कैडर टीचर्स के 2 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन 18 मार्च 2020 तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    20:22 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देख लें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 2 हजार रुपए तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए 1 हजार रुपए है। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित हैं। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू होने वाले हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2020 है।

    19:57 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    संबंधित फील्‍ड में पोस्‍ट ग्रेजएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 50 से 58 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 08 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।

    19:29 (IST)03 Mar 2020
    AIIMS Raebareli Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    UR 121
    OBC 27
    SC 08
    ST 02
    कुल 158

    18:49 (IST)03 Mar 2020
    AIIMS Raebareli Recruitment 2020: फैकल्‍टी के 158 पदों पर भर्ती के मौके

    ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ रायबरेली में फैकल्‍टी के रिक्‍त 158 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 08 अप्रैल 2020 से पहले ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करें।

    18:21 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देख लें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ecourts.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2020 निर्धारित है।

    17:42 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है भर्ती के लिए पात्र

    स्‍वीपर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने काम का एक्‍सपीरिएंस होना चाहिए तथा उसे अपने साइन करने भी आने चाहिए। लिफ्टमैन के पद के लिए 8वीं पास वे उम्‍मीदवार पात्र हैं जो लिफ्ट ऑपरेट करने की समझ रखते हों। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    17:09 (IST)03 Mar 2020
    eCourts Recruitment 2020: इन पदों पर होनी है भर्ती

    स्वीपर 10
    लिफ्टमैन 01
    कुल 11

    16:44 (IST)03 Mar 2020
    eCourts Recruitment 2020: कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी

    eCourts भर्ती के तहत कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी के मौके हैं। ईकोर्ट्स सर्विसेज़ ने स्‍वीपर तथा लिफ्टमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कौन आवेदन कर सकता है तथा कैसे उम्‍मीदवारों का चयन होगा, ये पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है।

    16:19 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इंटरव्‍यू से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी है। ग्रेजुएट तथा डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्‍यू का आयोजन 19 मार्च 2020 को सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा जबकि ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए इंटरव्‍यू का आयोजन 20 तथा 21 मार्च 2020 को सुबह 9:30 से किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार midhani-india.in पर विजिट करें।

    15:52 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं पदानुसार निर्धारित योग्‍यताएं

    ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए उम्‍मीदवारों को मकैनिकल/ऑटोमोबाइल/इलेक्ट्रिकल में बीई/बीटेक डिग्री धारक, डिप्‍लोमा अप्रेंटिस के लिए डिप्‍लोमा तथा ट्रेड अप्रेंटिस के लिए ITI पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा तथा अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

    15:21 (IST)03 Mar 2020
    MIDHANI Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    GAT
    मैटेलर्जी 04
    मैकेनिकल 04
    इलेक्ट्रिकल 04
    इंस्ट्रुमेंटेशन 01
    सिविल 01
    TAT
    मैटेलर्जी 02
    मैकेनिकल 03
    इलेक्ट्रिकल 03
    इंस्ट्रुमेंटेशन 01
    सिविल 01
    ट्रेड अपरेंटिस
    फिटर 25
    वेल्डर 10
    टर्नर 10
    इलेक्ट्रीशियन 25
    मशीन 10

    14:57 (IST)03 Mar 2020
    MIDHANI Recruitment 2020: सीधे वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से होनी है भर्ती

    मिश्र धातु निगम लिमिटेड में GAT, TAT तथा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के माध्‍यम से की जानी है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद विज्ञप्ति में उपलब्‍ध हैं।

    14:35 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें?

    निर्धारित प्रपत्र पर भरकर निम्नलिखित पते पर भेजें। कार्यालय में आवेदन फॉर्म प्राप्त होने की आखिरी तारीख 13 मार्च 2020 है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन फॉर्म जल्दी ही भेजें।
    Add: प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल कजक्कूट्टम,  त्रिवेंद्रम, केरल, पिन 695585

    14:09 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया

    टीजीटी अंग्रेजी: लिखित परीक्षा, कक्षा में प्रदर्शन और साक्षात्कार
    आर्ट मास्टर: कक्षा में प्रदर्शन और साक्षात्कार
    काउंसलर: लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार
    मैट्रन / वार्डन / जीई (महिला): साक्षात्कार

    13:48 (IST)03 Mar 2020
    आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को

    टीजीटी (अंग्रेजी), आर्ट मास्टर, काउंसलर के लिए – 21 से 35 वर्ष के मध्य
    मैटर्न / वार्डन एवं जनरल कर्मचारी के लिए- 21 50 वर्ष के मध्य

    13:31 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इनके लिए ये हैं पात्रता

    काउंसलर के लिए - मनोविज्ञान या नैदानिक मनोविज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर या बाल विकास में स्नातक / स्नातकोत्तर या कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श में डिप्लोमा के साथ मनोविज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर.
    मैटर्न / वार्डन एवं जनरल कर्मचारी के लिए – मैट्रिकुलेशन पास

    13:09 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: किसके लिए कितनी योग्यता

    टीजीटी (अंग्रेजी) के लिए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में बीए तथा इसके साथ बीएड की डिग्री + सीटेट/ एसटेट परीक्षा उत्तीर्ण
    आर्ट मास्टर के लिए – आवेदक के पास ड्राइंग एंड पेंटिंग / स्कल्पचर / ग्राफिक आर्ट्स में 5 वर्षीय डिप्लोमा हो या ललित कला में स्नातक किया हो. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.

    12:48 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सैनिक स्कूल कजक्कूट्टम में भर्ती

    टीजीटी – 01 पद
    आर्ट मास्टर – 01 पद
    काउंसलर – 01 पद
    मैटर्न / वार्डन -05 पद
    जनरल कर्मचारी – 02 पद

    12:28 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: NCL में करें नौकरी के लिए आवेदन

    नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, टेक्निशियन और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    12:08 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: NCL भर्ती 2020 आवेदन फीस

    NCL में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए की आवेदन फीस देनी है। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम, विभागीय उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।