बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक 2020 परीक्षा के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बतया कि बिहार बोर्ड द्वारा इस वर्ष रिजल्ट प्रोसेसिंग के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया था जिसके रिजल्ट प्रोसेसिंग की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुना अधिक थी यह सॉफ्टवेयर देश में पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा तैयार कराते हुए इसके माध्यम से पहली बार रिजल्ट प्रोसेसिंग कार्य किया गया

Bihar Board BSEB 12th Result 2020 : Check Here

इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। इस प्रकार, कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Bihar Board 12th Result 2020 declared: Check here

Live Blog

Sarkari Naukri Result 2020: 

Highlights

    21:48 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: 43 दिन में जारी कर दिया रिजल्ट

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने देश में सबसे पहले महज 43 दिनों में इंटर का रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को जारी रिजल्ट में 80.44 परसेंट परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। 95.2 परसेंट अंक प्राप्त कर तीनों ही संकाय में लड़कियां टॉपर रहीं।

    21:36 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: 80.44 फीसदी रहा रिजल्ट

    इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। इस प्रकार, कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

    21:32 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: नेहा कुमारी ने टॉप किया साइंस में

    साइंस संकाय में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है।

    21:20 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: सॉफ्टवेयर ने बनाया आसान

    बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गय है कि समिति ने लगातार दूसरे साल मार्च में रिजल्ट जारी करके पूरे देश में कीर्तिमान बनाया है। बिहार बोर्ड ने कहा कि यह सब संभव हुआ है कि तकनीक की मदद से। इस बार परिणाम तैयार करने के लिए बोर्ड ने एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया था, जिसके रिजल्ट प्रॉसेस करने की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुना अधिक है।

    21:12 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था

    पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। हर केंद्र पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट यानी जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर नियुक्त किये गये थे। इसके अलावा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती थी। महिला परीक्षार्थी की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी थीं।

    20:56 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: 3 से 13 फरवरी तक हुए थे एग्जाम

    इस साल बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 3 से 13 फरवरी के बीच हुई थीं। इतने कम समय में रिजल्ट जारी करना इसलिए भी खास है क्योंकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कई राज्य बोर्डों ने कॉपी मूल्यांकन का काम स्थगित किया हुआ है। सीबीएसई को तो बीच में ही 10वीं और 12 वीं की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।

    20:47 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: ऐसी थी सुरक्षा व्यवस्था

    केंद्र पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट यानी जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर नियुक्त किये गये थे। इसके अलावा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती थी। महिला परीक्षार्थी की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी थीं।

    20:41 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: 71 हजार के लिए 82 सेंटर

    परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे। पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

    20:34 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

    पिछले साल की तुलना में बेहतर पासिंग पर्सेंटेज बेहतर रहा है। बिहार बोर्ड BSEB 12 वीं की परीक्षाओं में कुल 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर 79.76 प्रतिशत रहा।

    20:30 (IST)24 Mar 2020
    Bihar Board 12th Result 2020: 12वीं की परीक्षा के ऑनलाइन रिजल्‍ट जारी

    यह सिर्फ ऑनलाइन रिजल्‍ट है तथा रिजल्‍ट की ओरिजिनल कॉपी छात्रों को अपने स्‍कूल से प्राप्‍त हो जाएगी। बता दें कि पिछले वर्ष बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट एक साथ 31 मार्च को जारी किए थे। इस वर्ष 12वीं के रिजल्‍ट पहले जारी कर दिए गए हैं तथा 10वीं के रिजल्‍ट अगले माह तक जारी किए जा सकते हैं।

    20:26 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: ये हैं टॉपर्स

    पहले स्थान पर रोहीणी रानी और मनीष कुमार (463), दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां (460), तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा (458) रहे थे।

    20:15 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट

    - इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में कुल 71,004 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 47,060 छात्र तथा 23,944 छात्राएँ सम्मिलित हुए।
    - इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के वाणिज्य संकाय में कुल 43,296 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 20,514 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,401 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 66,215 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 93.26 प्रतिशत है।

    20:10 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास

    पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे। साइंस संकाय में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है।

    20:07 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: स्ट्रीम वाइज रिजल्ट इस प्रकार हैं

    आपको बता दे कि बिहार बोर्ड सभी बोर्ड में सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर अव्वल बना है। पिछले साल की भी तुलना में रिजल्ट तीन दिन पहले जारी किया गया है। बिहार बोर्ड रिजल्ट इस प्रकार है:
    साइंस: बिहार बोर्ड इंटर साइंस में 77.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
    कॉमर्स : बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स में 93.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
    आर्ट्स: बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

    20:01 (IST)24 Mar 2020
    12,04,834 स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

    इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन राज्य के 1283 केंद्रो पर किया गया था।

    19:56 (IST)24 Mar 2020
    Bihar Board BSEB 12th Result 2020 LIVE Updates: ये रही बिहार बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट

    साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। 

    19:51 (IST)24 Mar 2020
    बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी

    बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे https://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।

    14:06 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSSC TGT, क्लर्क समेत अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

    HSSC Recruitment 2020 अपडेट 2: इलेक्शन नायब तहसीदार- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए/बीकॉम होना चाहिए।इलेक्शन कानूनगो- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए/बीकॉम होना चाहिए।वर्क सुपरवाइजर- उम्मीदवार हिंदी/संस्कृत विषय के साथ मैट्रिक पास हो या इससे उच्च एवं आईटीआई।

    13:45 (IST)24 Mar 2020
    GAD Manipur Recruitment 2020: 47 आशुलिपिक ग्रेड-3 पदों के लिए आवेदन करें

    जीएडी मणिपुर (सामान्य प्रशासन विभाग मणिपुर) ने स्टेनो के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रेड III के पद। इच्छुक व्यक्ति 28 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से जीएडी मणिपुर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    13:36 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

    GAD Manipur Recruitment 2020 अपडेट 1: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, CCC आदि से कम से कम तीन महीने के लिए बेसिक कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स में स्नातक की आयु: न्यूनतम। 01 अगस्त 2019 तक 21 वर्ष से 38 वर्ष।

    13:11 (IST)24 Mar 2020
    Dibrugarh University (DU) Recruitment 2020: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करें

    डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय (DU) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय (DU) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 09 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    13:00 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए योग्यता

    Dibrugarh University (DU) Recruitment 2020 अपडेट 2: प्रोफेसर: जो आवेदक असमिया में/ संस्कृत / बंगाली / हिंदी / उड़िया / अंग्रेजी में MA कर चुके हैं। तुलनात्मक साहित्य या समकक्ष अनुसंधान कार्य और उच्च मानक के प्रकाशन पर प्रकाशन हो। विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में न्यूनतम अवधि के लिए शिक्षण का अनुभव 10 साल मांगा गया है।एसोसिएट प्रोफेसर: जीवन विज्ञान / वनस्पति विज्ञान में M.Sc. असिस्टेंट प्रोफेसर: जीवन विज्ञान / वनस्पति विज्ञान में M.Sc. या एजुकेशन में MA

    12:35 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए योग्यता

    Dibrugarh University (DU) Recruitment 2020 अपडेट 2: प्रोफेसर: जो आवेदक असमिया में/ संस्कृत / बंगाली / हिंदी / उड़िया / अंग्रेजी में MA कर चुके हैं। तुलनात्मक साहित्य या समकक्ष अनुसंधान कार्य और उच्च मानक के प्रकाशन पर प्रकाशन हो। विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में न्यूनतम अवधि के लिए शिक्षण का अनुभव 10 साल मांगा गया है।एसोसिएट प्रोफेसर: जीवन विज्ञान / वनस्पति विज्ञान में M.Sc. असिस्टेंट प्रोफेसर: जीवन विज्ञान / वनस्पति विज्ञान में M.Sc. या एजुकेशन में MA

    12:18 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    Dibrugarh University (DU) Recruitment 2020 अपडेट 3: इच्छुक व्यक्ति डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय (DU) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 09 अप्रैल 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के निर्धारित प्रपत्र में आवेदन इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रार, डीयू, डिब्रूगढ़ के पक्ष में 500 रुपए बैंक ड्राफ्ट के साथ पीएनबी, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय शाखा में देना होगा।

    12:06 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 27 मार्च तक यहां से करें आवेदन, यात्रा भत्ता के बारे में ये सूचना

    AAU Manipur Recruitment 2020 अपडेट 4: इच्छुक व्यक्ति 27 मार्च 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आनंद कृषि विश्वविद्यालय (AAU) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता (टीए) / महंगाई भत्ता (डीए) का भुगतान नहीं किया जाएगा। विज्ञापन के बारे में विस्तृत जानकारी आनंद कृषि विश्वविद्यालय (AAU), वेबसाइट: http://www.aau.in पर उपलब्ध है।

    11:44 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) पद पर आवेदन के लिए योग्यता

    AAU Manipur Recruitment 2020 अपडेट 3: सीनियर रिसर्च फेलो (SRF): एग्रीकल्चर बिजनेस / एग्रीकल्चर मार्केटिंग / एग्रीकल्चर मार्केटिंग में एग्रीकल्चर मार्केटिंग / एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री या नेट की परीक्षा के साथ मास्टर डिग्री और 02 साल का अनुभव। आयु सीमा: अधिकतम। पुरुष के लिए 40 साल और महिला के लिए 45 साल।

    11:10 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिसर्च एसोसिएट (आरए) पद के लिए योग्यता

    AAU Manipur Recruitment 2020 अपडेट 2: रिसर्च एसोसिएट (आरए): पीएच.डी. कृषि में (कृषि अर्थशास्त्र / कृषि व्यवसाय प्रबंधन / कृषि विपणन / अर्थशास्त्र / एलपीएम / पोल्ट्री विज्ञान / मत्स्य विज्ञान या एमबीए में मास्टर डिग्री / कृषि व्यवसाय में समकक्ष डिग्री / कृषि विपणन / कृषि अर्थशास्त्र / अर्थशास्त्र / एलपीएम / मत्स्य विज्ञान 60% के साथ अंक। आयु सीमा: पुरुष के लिए अधिकतम 40 वर्ष और महिला के लिए 45 वर्ष।

    10:56 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिसर्च एसोसिएट और सीनियर रिसर्च फेलो रिक्ति विवरण

    AAU Manipur Recruitment 2020 अपडेट 1:रिसर्च एसोसिएट (आरए): 01 पद, सीनियर रिसर्च फेलो (SRF): 03 पद

    10:31 (IST)24 Mar 2020
    AAU Manipur Recruitment 2020: रिसर्च एसोसिएट और सीनियर रिसर्च फेलो पदों के लिए आवेदन करें

    आनंद कृषि विश्वविद्यालय (AAU) ने रिसर्च एसोसिएट और सीनियर रिसर्च फेलो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति 27 मार्च 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आनंद कृषि विश्वविद्यालय (AAU) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    10:11 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख और जॉब लोकेशन

    आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 30 मार्चआवेदन की आखिरी तारीख- 27 अप्रैलशुल्क जमा करने की तारीख- 28 अप्रैलजॉब की लोकेशन- राजस्थानइन नौकरियों के बारे में जानकारी के लिए https://hcraj.nic.in/hcraj/ पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

    09:49 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतनी चाहिए पढ़ाई लिखाई

    आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इन नौकरियों के लिए आवेदन शुल्क जनरल और एससी/एसटी के लिए अगल-अलग है. इन नौकरियों के लिए चयन लिखित टेस्ट के आधार पर होगा।

    09:31 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 333 पदों पर होनी है भर्ती

    जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए 333 वैकेंसी हैं। इनमें पे स्केल 20800 – 65900 रुपये रखा गया है। इन सरकारी नौकरियों के लिए उम्र सीमा 18 से लेकर 40 साल के बीच रखी गई है।

    08:45 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 268 पदों पर होनी है भर्ती

    राजस्थान हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के लिए 268 पदों पर रिक्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए पे स्केल 20800 –65900 रुपये के बीच रखा गया है. इसके अलावा कोर्ट में बी ग्रेड के जूनियर असिस्टेंट के लिए 18 वैकेंसी निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पे स्केल 20800 – 65900 रुपये रखा गया है।

    08:45 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 268 पदों पर होनी है भर्ती

    राजस्थान हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के लिए 268 पदों पर रिक्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए पे स्केल 20800 –65900 रुपये के बीच रखा गया है. इसके अलावा कोर्ट में बी ग्रेड के जूनियर असिस्टेंट के लिए 18 वैकेंसी निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पे स्केल 20800 – 65900 रुपये रखा गया है।

    08:21 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: राजस्थान हाईकोर्ट में करें आवेदन

    राजस्थान हाईकोर्ट में बंपर सरकारी नौकरियां निकली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान हाई कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट से लेकर क्लर्क तक की 1760 नौकरियां निकली हैं. इनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

    08:06 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन फीस

    आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैंडिडे्टस को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

    07:51 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतनी चाहिए पढ़ाई लिखाई

    इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

    07:37 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमाइन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है. वहीं, अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है।

    07:25 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एक्टिवेट हो चुका है लिंक

    आवेदन लिंक अभी एक्टिवेट हो चुका है। अधिसूचना के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, अपने क्रिडेंशियस सत्यापित करने होंगे, फॉर्म भरना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

    07:11 (IST)24 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रेलवे में नौकरी के लिए पात्रता

    इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी भर्ती परीक्षा में उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। आवेदक के शैक्षणिक स्कोर पर एक मेरिट सूची बनाई जाएगी। योग्यता सूची बनाते समय उच्चतम कक्षा 10वीं या 8वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा।